Bomb Blast Threat Call to Bengaluru Airport: बैग में बम है, धमाका होने से बचा सकते हो तो बचा लो। इतना सुनते ही एयरपोर्ट अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने एयरपोर्ट पर तुरंत इमरजेंसी अलार्म बजाया। पैसेंजरों को जहां हैं, वहीं रुकने को कहा और एक-एक कोने की तलाशी ली। एक-एक पैसेंजर के सामान की चेकिंग की। बम और डॉग स्कवाड को भी बुलाया गया, लेकिन तलाशी में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।
हेल्पलाइन नंबर पर जिस नंबर से कॉल आया, उसे ट्रेस किया गया तो नंबर एक लड़की का निकला। उस लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड को मुंबई जाने से रोकना चाहती थी, इसलिए उसने यह कॉल किया। लड़की की बेवकूफी भरी बात सुनकर पुलिस वालों को गुस्सा आया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके दी धमकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की के खिलाफ IPC की धारा 505(1)(बी) (सार्वजनिक उपद्रव के लिए उकसाने वाले बयान) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी युवती की शिनाख्त इंद्रा राजवर के रूप में हुई, जो पुणे में रहती है, लेकिन बेंगलुरु में नौकरी करती थी। उसने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया था।
उसने फोन करके कहा कि मुंबई जाने वाली फ्लाइट के एक पैसेंजर के बैग में बम है, धमाका होने से बचा लो। वह पैसेंजर उसका ब्वॉयफ्रेंड है। घटना 26 जून की है, लेकिन बीते दिन उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। KIA पुलिस के अनुसार, इंद्रा का ब्वॉयफ्रेंड मीर रजा मेहदी बेंगलुरु से मुंबई जा रहा था। दोनों ने मुंबई जाने के लिए फ्लाइट बुक की, लेकिन अलग-अलग फ्लाइट से उन्हें मुंबई जाना था।
किसी बात को लेकर हुई थी दोनों में बहस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों एयरपोर्ट साथ-साथ आए, लेकिन बातचीत करते हुए दोनों में बहस हो गई। उसने मुंबई जाने से इनकार कर दिया और ब्वॉयफ्रेंड को भी जाने से रोकने के लिए इंद्रा ने एयरपोर्ट हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने रजा मीर के बैग की तलाशी ली, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिली। वहीं गर्लफ्रेंड की हरकत देखकर मीर को काफी गुस्सा आया और उसने पुलिस वालों के सामने ही गर्लफ्रेंड पर हाथ उठा दिया और चला गया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।