---विज्ञापन---

Video: शेरनी के सामने बॉडी बिल्डर ने आजमाई ताकत, जानें किसने किसे दी मात?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बॉडी बिल्डर और एक शेरनी के बीच में रस्साकशी हो रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 19, 2024 08:57
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें  आप एक शेरनी को एक बॉडीबिल्डर से रस्साकशी का मुकाबला करते हुए देख सकेंगे। एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में एक ताकतवर आदमी को एक मोटी रस्सी खींचने में संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है। रस्सी का दूसरा सिरा किसी अनदेखे प्रतियोगी ने  पकड़ रखा है। आदमी बहुत मेहनत करता है और पूरे ताकत से रस्सी को खींचता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो की आखिर में आप शेरनी को अपने मुंह से रस्सी को पकड़ रखा है। जहां एक तरफ आदमी को बुरी तरह से थका हुआ और हांफते हुए देखा जा सकता है, वहीं शेरनी ज्यादा मेहनत करती नहीं दिखाई देती है। व्यक्ति शेरनी की तरफ खिसकते हुए बढ़ा जा रहा है। रस्सी खींचने की थकान से आदमी का चेहरा लाल हो गया है, लेकिन उसकी प्रतिद्वंद्वी हार नहीं मान रही है और रस्साकशी जारी रहती है। यहां हम वीडियो शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

आए बहुत से कमेंट

ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 1.16 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं। इसके अलावा यूजर ने इस पर बहुत से कमेंट किए गए है। एक यूजर ने कहा कि एक मादा शेर का वजन 270-400 पाउंड के बीच होता है। इसलिए उसके बिना खींचे या अपने पंजे रखे भी इंसान को इसे खींचना बहुत मुश्किल होगा। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि इसे हर उस आदमी को दिखाओ जो सोचता है कि वह खाली हाथों से बाघ से लड़ सकता है।

एक अन्य यूजर ने कहा कि मुझे ये वीडियो बहुत पसंद हैं। चिम्पांजी मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं। एक मादा चिम्पांजी किसी भी मिस्टर ओलंपिया को बिना सोचे-समझे एक हाथ से खिड़की से बाहर खींच सकती है।

यह भी पढ़ें – Love Scam: प्यार के चक्कर में लुट गई महिला; स्कैमर को दे दिए 4.3 करोड़ रुपये

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 19, 2024 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें