---विज्ञापन---

Blinkit निकला धोखेबाज! 1 लीटर तेल का फ्रॉड; शख्स का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

Blinkit 1 Litre Oil Fraud: सोशल मीडिया पर blinkit से जुड़ी पोस्ट वायरल हो रही है। एक यूजर ने blinkit पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शख्स का कहना है कि blinkit ने 1 लीटर तेल का फ्रॉड किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 29, 2024 11:07
Share :
Blinkit

Blinkit Fraud Latest Update: राशन से लेकर सब्जी और रोजमर्रा की चीजों के लिए कई ऐप्स मौजूद हैं। वहीं blinkit ऐप का इस्तेमाल कई लोग करते हैं। हालांकि अब इस ऐप पर फ्रॉड का दावा किया जा रहा है। बेंगलुरु के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में शख्स का दावा blinkit ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। ऑर्डर के समय blinkit ने 1 लीटर तेल फ्री देने का वादा किया था, लेकिन ऑर्डर आया तो उसमें 1 लीटर फ्री वाला तेल नहीं था।

क्या है पूरा मामला?

एडवेंचर्स पार्सनिव3 नामक एक यूजर ने रेडिट प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में शख्स ने लिखा कि मैंने blinkit पर 5L+1L तेल ऑर्डर किया था। blinkit ऐप पर यह ऑफर 1072 रुपए का था। मगर डिलीवरी एजेंट ने सिर्फ 5 लीटर तेल ही दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल दुनिया को दिखाएंगे ताकत, दोनों देशों का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू

blinkit ने दिया कूपन

शख्स ने आगे बताया कि जब उसे ऑर्डर में 1 लीटर तेल नहीं मिला तो उसने blinkit पर इसकी शिकायत दर्ज की। ऐसे में blinkit ने उसे 100 रुपए का कूपन पकड़ा दिया और कहा कि इससे अधिक मुआवजा उनकी पॉलिसी के खिलाफ है। blinkit के द्वारा दी गई रकम तेल की वास्तविक कीमत से बहुत कम थी।

---विज्ञापन---

blinkit Fraud

तेल की वास्तविक कीमत

रेडिट यूजर का कहना है कि ऑफर के हिसाब से 1072 में छह लीटर तेल मिलना था, लेकिन सिर्फ 5 लीटर ही मिला। ऐसे में 1 लीटर तेल की कीमत 178 रुपए होती है। मगर blinkit ने उतने पैसे भी वापस नहीं दिए बल्कि 100 रुपए देकर ही पल्ला झाड़ लिया।

180 रुपए का रिफंड

शख्स का कहना है कि यह एक तरफ का फ्रॉड है, जो blinkit अपने ज्यादातर कस्टमर्स के साथ करता है। कई लोग इस तरह के फ्रॉड को नजरअंदाज कर देते हैं। मैरे जैसे कई लोग 100 रुपए से संतोष कर लेते और 78 रुपए भूल जाते। वहीं पोस्ट वायरल होने के बाद blinkit ने शख्स को 180 रुपए का रिफंड दिया है।

यह भी पढ़ें- रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, देने होंगे 25 लाख रुपये

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 29, 2024 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें