---विज्ञापन---

फरार अपराधी की सूचना देने पर 25 पैसे का इनाम! राजस्थान पुलिस ने आखिर ऐसा क्यों किया?

Bharatpur Police : भरतपुर पुलिस ने एक अपराधी के लिए 25 ऐसे का इनाम घोषित किया है। पुलिस द्वारा जारी किया गया पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 17, 2024 14:08
Share :

Bharatpur Police : कई बार पुलिस खूंखार अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा करती है। लाखों रुपये इनाम के लिए रख दिए जाते हैं। कहते हैं कि अपराधी की प्रवृत्ति देखते हुए विभाग की तरफ से रकम की घोषणा होती है। इसी बीच राजस्थान पुलिस की तरफ से अपराधी के लिए महज 25 पैसे इनाम की घोषणा ने सबका ध्यान आकर्षित किया है।

राजस्थान के भरतपुर पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि ‘फरार वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु 25 पैसे का इनाम घोषित’। इस पोस्टर में यह भी लिखा है कि भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा की तरफ से संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गंभीर अपराध में शामिल फरार वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा हुई है।

---विज्ञापन---

खूबीराम पर 25 पैसे का इनाम

बताया गया कि अपराधी का नाम खूबीराम है , जिसकी उम्र 48 साल है। जो मई थाना लखनपुर, भरतपुर का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने महज 25 पैसे इनाम देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस तरह की घोषणा इसलिए करती है, जो अपराधी खुद को बाहुबली की तरह पेश करते हैं, लोग उन्हें चवन्नी छाप की तरह याद रखें। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।


एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा कि अगर भरतपुर पुलिस इस मामले में अपना वकील खड़ा करेगी तो वकील यह तर्क दे सकता है कि ये इनाम पुलिस ने अपराधी को उसकी ”औकात” बताने के लिए रखा है। पुलिस अपराधी को इनाम के बहाने यह बताना चाहती थी कि तू होगा कितना भी बड़ा गुंडा..लेकिन हमारी नजर में तू अब भी “चवन्नीछाप’ ही है।

यह भी पढ़ें : कौन-सा नेता कर सकता है सबसे अच्छी एक्टिंग? अक्षय कुमार का जवाब वायरल

एक अन्य ने लिखा कि ये अपराधी अपने ऊपर चवन्नी का इनाम देख कर खुद ही सरेंडर कर लेगा। एक ने लिखा कि ये कैसा अपराधी है यार, पुलिस भी इसके नाम महज 25 पैसे का इनाम रखी हुई है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि खूबीराम अपने गुंडों से पूछने की हिम्मत भी नहीं पाएगा कि कितना इनाम रखा है सरकार हम पर।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 17, 2024 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें