Using Laptop While Driving: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बेंगलुरु की एक महिला को गाड़ी चलाते समय लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह के लापरवाह व्यवहार के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की। यह घटना तब सामने आई जब बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) ट्रैफिक नॉर्थ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें महिला सड़क पर चलते समय स्टीयरिंग व्हील पर अपना लैपटॉप बैलेंस करती हुई दिखाई दे रही थी। इस वीडियो के साथ पुलिस ने नियम तोड़ने के लिए महिला पर जुर्माना भी लगाया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
वायरल हुआ पोस्ट
वीडियो शेयर करते हुए बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) ट्रैफिक नॉर्थ ने ड्राइविंग करते समय काम करने को लेकर सावधान बरतने को कहा है। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘वर्क फ्रॉम होम है, वर्क फ्रॉम कार नहीं।’ इस वीडियो पर अब तक 94,000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही इस पर 1,300 से ज्यादा लाइक्स भी हैं। यहां हम आपके लिए वो वीडियो शेयर कर रहे हैं।
“work from home not from car while driving” pic.twitter.com/QhTDoaw83R
---विज्ञापन---— DCP Traffic North, Bengaluru (@DCPTrNorthBCP) February 12, 2025
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
एक्स यूजर्स ने वायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। लोगों ने महिला के लापरवाह व्यवहार की आलोचना की। साथ ही इस हरकत के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि गाड़ी चलाते समय यूट्यूब और टीवी सीरियल देखना एक आम समस्या बनती जा रही है, खास तौर पर ऑटो-रिक्शा चालकों के बीच, जिससे टू-विलर व्हीकल को गंभीर खतरा हो रहा है। वहीं कुछ ने इस तरह की मल्टीटास्किंग को बढ़ावा देने के लिए कॉर्पोरेट कल्चर को दोषी ठहराया, सुझाव दिया कि महिला की कंपनी और मैनेजमेंट को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
कुछ यूजर्स ने अधिकारियों से महिला पर भारी जुर्माना लगाने का आग्रह किया। उनका मानना है कि इस तरह की हरकत न केवल जीवन को खतरे में डाल सकती है, बल्कि अनहेल्दी वर्क कल्चर को भी बढ़ावा देती है। इसके अलावा कुछ ने कैब और ऑटो ड्राइवर्स द्वारा गाड़ी चलाते समय अक्सर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के बारे में चिंता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें – MOTN opinion poll में ऐश्वर्या दूसरे नंबर पर तो पहले पर कौन? जानें ऑडियंस की पसंद