Dhirendra Shastri Viral Video : बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। कुछ वीडियो में हंसी मजाक करते भी दिखाई देते हैं लेकिन इस वक्त उनका एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें उन्हें एक छोटी से बच्ची फटकारती दिखाई दे रही है। बच्ची ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से जो कहा, उसे सुनकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
वायरल वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक छोटी बच्ची से बात करते दिखाई दे रहे हैं। बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी हैं और उससे धीरेंद्र शास्त्री बात करते हैं। बातचीत के दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से बच्ची ने कहा कि आप बहुत बक-बक करते हो।
बच्ची से धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि झूठ मत बोलो तुम! इस पर बच्ची कह रही है कि आप भी तो बोलते हो। बच्ची ने कहा कि- आपको पहली बार नहीं देखे थे, जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहले कब देखा था? बच्ची ने कहा कि जब जय श्री राम कहा था तब नहीं देखा था। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नहीं देखा हमने लो हमारी मर्जी। बच्ची कहती है तो मेरी भी मर्जी। इसी बातचीत के दौरान बच्ची ने कहा-आप बहुत बक-बक करते हो। एक बार तो सभी सन्न रह गए।
“बहुत बक-बक करते हो”
---विज्ञापन---◆ बच्ची द्वारा बोलने पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जोर से हंस पड़े #DhirendraKrishnaShastri | Bageshwar Dham | DhirendraKrishnaShastri pic.twitter.com/AtKPq8LaAf
— News24 (@news24tvchannel) February 12, 2025
जब दूसरी बार बच्ची ने यही कहा कि आप बहुत बक बक करते हो तो सभी ठहाके मार कर हंस पड़े। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा कि भाई ये किसकी बिटिया है। इस पर बच्ची ने खुद ही अपने पिता का नाम लेकर बताने लगी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से आया परिवार… फिर रणवीर नाम के आगे क्यों लगाते हैं ‘इलाहाबादिया’?
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बच्ची तो बातचीत करने में बड़ी तेज है। एक अन्य ने लिखा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। कई बार वह उसे भी बोल देते हैं, जो अच्छे-अच्छे नहीं बोल पाते। एक अन्य ने लिखा कि धीरेंद्र शास्त्री का बच्ची ने तो मुंह बंद कर दिया।