Baba Venga Prediction: बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की बहुत सी भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं। जैसे इंदिरा गांधी की हत्या और कई सारी प्राकृतिक आपदाओं तक। हालांकि बाबा वेंगा ने कभी भी किसी भी घटना के बारे में स्पेशली नहीं बोला है, बल्कि उनकी भविष्यवाणियों को हो चुकी घटना से जोड़ा जाता है। अब सोशल मीडिया पर वेंगा की एक और भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें जुलाई 2025 में होने वाली एक घटना का जिक्र हो रहा है। अगर वो भविष्यवाणी सच साबित होती है तो भारी तबाही हो सकती है। आइए जान लेते हैं कि उन्होंने जुलाई महीने को लेकर क्या भविष्यवाणी की है।
जुलाई को लेकर क्या की थी भविष्यवाणी?
बाबा वेंगा ने मरने से पहले जुलाई 2025 को लेकर एक शॉकिंग भविष्यवाणी की थी कि जुलाई 2025 में जापान में विनाशकारी सुनामी आ सकती है। साल 2011 में भी वहां सुनामी आ चुकी है जिस वजह से भारी तबाही हुई थी। अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर विश्वास किया जाए तो 2025 में आने वाली भविष्यवाणी 2011 से तीन गुना विनाशकारी हो सकती है। अगर जापान में ऐसी तबाही आती है तो इसका असर फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया और कई अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Baba Venga की पानी को लेकर खौफनाक भविष्यवाणी! अगर सच हुई तो होगी तबाही
2025 में युद्ध को लेकर भी की थी भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने साल 2025 में युद्ध को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। अब ये कहीं न कहीं सच भी साबित होती दिख रही है। पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाक के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। हालातों को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जल्द ही युद्ध हो सकता है। भ भारत ने तो पाक के खिलाफ कई बड़े कदम भी उठा लिए हैं जो उसके लिए चिंता का विषय बन गए हैं।
भविष्यवक्ता बाबा वेंगा के बारे में
बाबा वेंगा के बारे में ये बात कम ही लोगों को पता होंगी की भविष्य देखने वाली वेंगा की आंखों की रोशनी बचपन में ही चली गई थी। इसके बाद ही बाबा वेंगा को दिव्य दृष्टि की प्राप्ति हुई और उन्होंने अपने जीवनकाल में ऐसी कई भविष्यवाणियां की जो सच साबित हुई हैं। आने वाले समय के लिए भी बाबा वेंगा ने कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं।
यह भी पढ़ें: Baba Vanga की पाकिस्तान को लेकर शॉकिंग भविष्यवाणी! होती दिख रही सच, क्या करीब है अंत?