---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Baba Ramdev जिस घोड़े के साथ दौड़े वो किसका? बिहारी टार्जन के बारे में भी जानें

Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक सफेद रंग के घोड़े के साथ रेस लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस वीडियो को क्यों बनाया गया है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 19, 2025 10:46
Baba Ramdev Viral Video (1)
Baba Ramdev Viral Video (1)

Baba Ramdev Viral Video:  योग गुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) की फिटनेस देख हर कोई दंग रह जाता है। करीब 59 साल के रामदेव 25 साल के जवान व्यक्ति को पछाड़ने का दम रखते हैं। सोशल मीडिया पर भी स्वामी छाए हुए हैं, जिनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो एक घोड़े के साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं। तेज रफ्तार के लिए जाना जाने वाला घोड़ा भी रामदेव से पीछे रह गया जिसे देख सभी चौंक गए। हर कोई यही सोच रहा है कि इस उम्र में भी कोई इतनी तेज कैसे दौड़ सकता है और उनमें ये पावर आई कैसे जिसका स्वामी रामदेव ने जवाब दिया। अब ये जान लेते हैं कि वो जिस घोड़े के साथ रेस लगा रहे हैं वो किसका है और बिहारी टार्जन कौन हैं?

कौन हैं बिहारी टार्जन

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि बिहारी टार्जन कौन हैं? दरअसल बिहार के रहने वाले राजा यादव को बिहारी टार्जन के नाम से जाना जाता है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा बाबू अपने लुक और बॉडी की वजह से खबरों में छाए रहते हैं। उनका सपना है कि वो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाएं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Exam Tips: बार-बार भूलने की आदत छुड़ा देगें रामदेव के ये 5 फार्मूले, आजमाकर देखें

किसका है घोड़ा

बाबा रामदेव जिस घोड़े के साथ रेस लगा रहे हैं उन्होंने उसे पछाड़ दिया है। हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि ये घोड़ा बाबा रामदेव का ही है या फिर कोई प्रोफेशनल है। लेकिन इस बात हैरानी सभी को है कि कैसे 59 की उम्र में भी उन्होंने घोड़े को मात दे दी है।

---विज्ञापन---

क्यों बनाया ये वीडियो

अब लोगों के दिमाग में सवाल है कि आखिर क्यों स्वामी रामदेव घोड़े के साथ रेस लगा रहे हैं। कथित तौर पर वो अपने पतंजलि के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे हैं। ये भी उसी का एक हिस्सा है, क्योंकि वो अपने सामान के बारे में खुद लोगों से सोशल मीडिया पर बात करते हैं और मरीजों से भी बात करते हैं। रामदेव हर सुबह योग के माध्यम से लोगों से जुड़ते हैं और उन्हें इसका महत्व बताते हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए स्वामी रामदेव ने कैप्शन में लिखा- घोड़े की तरह तेज़ दौड़ने की ताक़त, Strong Immunity, Anti-aging और Power चाहिए तो Swarn Shilajit व Immunogrit Gold खाइए।

यह भी पढ़ें: Bihar News: डांसर की मांग भर माना था वाइफ, ससुर ने बर्बाद की लाइफ, बहु मानने से इनकार

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 19, 2025 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें