Apple Employees Special Gift Photo Viral: क्या आपके दिमाग कभी ये ख्याल आया है कि आखिर Apple, Google और Microsoft जैसी दिग्गज टेक कंपनी लंबे समय से काम कर रहे अपने कर्मचारियों को उनकी ईमानदारी और वफादारी के लिए क्या इनाम देती है? जाहिर है कि इसका जवाब ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा। लेकिन आज आपके लिए इससे जुड़ी एक रोचक जानकारी के लेकर आए है। Google और Microsoft का तो नहीं लेकिन हम आपको ये बता सकते हैं कि आखिर Apple अपने कर्मचारियों को 10 साल पूरे होने पर कौन सा खास तोहफा देता है।
Apple में 10 साल पूरे होने पर मिला गिफ्ट
हाल ही में मार्कोस अलोंसो नाम के एक व्यक्ति ने Apple में अपने 10 साल पूरे किए है। इस खास मौके पर कंपनी ने उसे एक खास गिफ्ट दिया है। मार्कोस अलोंसो ने अपने इस गिफ्ट के अनबॉक्सिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जो देखते ही देखते वायरल हो गई। मार्कोस अलोंसो ने अपने X तोहफे की अनबॉक्सिंग तस्वीरे शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि उन्होंने 28 अक्टूबर को Apple में अपने 10 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर कंपनी के सीईओ टिम कुक की तरफ से उन्हें एक खास तोहफा मिला है।
10 years at Apple pic.twitter.com/YYQNMzCBgx
— Marcos Alonso (@malonso) October 28, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: लव मैरिज करने की खौफनाक सजा, पति बोला- मायके गई थी, कहती वो मार देंगे मुझे और मौत की खबर आ गई
गिफ्ट क्या मिला
वहीं, गिफ्ट की वायरल फोटो में दिखाया गया है कि बॉक्स में सबसे एक Wishing Card मिला 10 साल पूरा करने के लिए। Apple अपने कर्मचारियों को 10 साल पूरे होने पर एक ठोस धातु का बना स्मृतिचिह्न गिफ्ट में देती है। इस पर Apple का लोगो बना हुआ होता। इसके साथ मोमेंटो पर कर्मचारी का नाम होता और उनके 10 साल पूरे होने की तारीख लिखी होती। गिफ्ट की पैकेजिंग एपल की डिवाइस की तरह की जाती है।