Anand Mahindra Underwater Hotel Video: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते है और आए दिन वायरल तस्वीरें और वीडियो पर अपना रिएक्शन भी देते रहते हैं। इसी कड़ी में आनंद्र महिंद्रा ट्विटर पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
अपने इस ट्वीट में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने इस बार एक ऐसे लग्जरी होटल का वीडियो पोस्ट किया है। पानी के अंदर बने अंडरवॉटर होटल का वीडियो (Anand Mahindra Underwater Hotel Video) शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मुराका मालदीव और दुनिया का पहला अंडरवॉटर होटल सुइट। मुझे यह पोस्ट इस सुझाव के साथ भेजी गई कि यहां सप्ताह के अंत में रुकना आरामदायक और रोमांचक रहेगा। लेकिन मैं सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यहां मुझे झपकियां भी आएंगी… मैं को कांच की छत में रात भर दरारें ढूंढ़ते हुए जागता ही रहूंगा।’
The Muraka was the Maldives’ and the world's, very first underwater hotel suite. I was sent this post with a suggestion that a stay here would ensure the most relaxed weekend rest. To be honest, I don’t think I would get a wink of sleep…I would stay awake looking for cracks in… pic.twitter.com/CkqUPNlPJs
— anand mahindra (@anandmahindra) August 12, 2023
---विज्ञापन---
कैसा दिखता है अडरवॉटर होटल?
आनंद महिंद्रा जिस अंडरवॉटर होटल का वीडियो ट्विटर पर शेयर (Anand Mahindra Tweet Video) किया है, उसका नाम दि मुराका (The Muraka Hotel)। यह होटल दुनिया का पहला अंडरवॉटर होटल है। यह होटल समुद्र तल से लगभग 16 फीट नीचे बना हुआ है। जिसमें 180 डिग्री वाले मरीन लाइफ व्यूब का मजा लिया जा सकता है।
30 सेकेंड दुनिया के पहले अंडरवॉटर होटल का टूर
30 सेकेंड के इस वीडियो में दि मुराका अंडरवॉटर होटल का पूरा टूर कराया गया है। नीले रंग में रंगे इस होटल का सुइट काफी लग्जरी और आलीशान दिख रहा है। इसके कांच की दीवारों के बाहर पानी में मछलियों का झुंड नजर आ रहा है। जो अलग सा एहसास दिलाता है।
एक रात का किराया सुन चौंक जाएंगे आप
दुनिया के पहले अंडरवॉटर होटल की खूबसुरती जहां लोगों के आकर्षित कर रहा है वहीं होटल में ठहरने करने का किराया इतना ज्यादा कि आप चौंक जाएंगे। जानकारी के मुताबिक यहां चार रात का पैकेज लेने के लिए तकरीबन 2 लाख डॉलर यानी 1.6 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। यदि एक रात के हिसाब से किराया निकालें तो ये करीब 40 लाख रुपये बैठता है।