Adhara Perez: कहते हैं ना सपनों की कोई उम्र नहीं होती। अगर आपको सफलता हासिल करनी है तो कड़ी मेहनत और लगन के साथ सपना पूरा करने का जुनून होना जरूरी है। ऐसा करने वाले कुछ लोग एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी होते हैं, जिनका टैलेंट उनको सबसे अलग बनाता है और ये दूसरों के भी प्रेरित करते हैं। ऐसी ही एक 11 साल की बच्ची है, जो अपने आईक्यू और टैलेंट से बहुत से लोगों को प्रभावित कर रही है। हम मैक्सिकन सिटी की अधारा पेरेज सांचेज की बात कर रहे हैं ,जिसका आईक्यू अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
आइंस्टीन से ज्यादा आईक्यू
अधारा का आईक्यू 162 है, जो महान साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी अधिक है। अधारा ने बहुत ही कम उम्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। अधारा के पास मेक्सिको के टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और CNCI यूनिवर्सिटी से सिस्टम इंजीनियरिंग की डिग्री है। वह मैक्सिकन स्पेस एजेंसी में अपने स्किल का उपयोग करती है, यंग माइंड्स को अंतरिक्ष और गणित के बारे में सिखाती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नासा में काम करने का है सपना
अधारा का आखिरी सपना है कि वह नासा के साथ काम करें। मगर ये सफर कभी भी अधारा के लिए आसान नहीं था। केवल 3 साल की उम्र में ऑटिज्म हो गया, जो एक कंडीशन है। त्लाहुआक में बहुत कम आय वाले इलाके में पली-बढ़ी अधारा को इसके कारण संघर्षों करना पड़ा। ऑटिज्म से पीड़ित होने का मतलब है कि उसकी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन उसके कम्युनिकेशन और उसके सोशल स्किल को प्रभावित करती है। मगर आधारा ने कभी हार नहीं मानी और खुद को अपने उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करने में जुट गईं।
उसकी क्षमता को पहचानते हुए, उनकी मां नायली ने उसे काउंसलिंग में और बाद में सेंटर फॉर अटेंशन टू टैलेंट (CEDAT) में दाखिला दिलाया, जो इस तरह के बच्चों के लिए एक खास स्कूल है। अधारा ने केवल पांच साल की उम्र में प्राइमरी स्कूल पूरा कर लिया और एक साल के अंदर ही मिडिल और हाई स्कूल में भी पास हो गईं। इसके बाद इन्होंने केवल 11 साल की उम्र में दो डिग्री हासिल कर ली।
आज, अधारा की असाधारण IQ आधिकारिक तौर पर रजिस्टर्ड है और लाखों लोग उसकी दृढ़ता और प्रतिभा से प्रेरित हो रहे हैं। अधारा ने साबित कर दिया कि अगर इंसान चाह ले तो वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है।
यह भी पढ़ें – World’s Unluckiest Travellers: फूटी किस्मत ने बनाया मालामाल; मिला 8 लाख से ज्यादा का इनाम