Viral News: कनाडा में टिकटॉक चैलेंज ने महिला को अस्पताल में पहुंचा दिया। दरअसल, महिला ने “75 हार्ड” नामक वायरल फिटनेस चैलेंज लिया था। इस चैलेंज में 12 दिन तक लगातार दो टाइम 45 मिनट तक जबरदस्त एक्सरसाइज करनी होती है।
दिनभर में 4 लीटर पानी पीना पड़ता है
जानकारी के अनुसार इस चैलेंज में दिनभर में 4 लीटर पानी पीना पड़ता है। वहीं, जब आप इस चैलेंज को कर रहे होते हैं तो इसमें शराब या ”चीट मील” की अनुमति नहीं होती है। इस टिकटॉक चैलेंज को करते हुए महिला मिशेल फेयरबर्न की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल तक ले जाना पड़ा।
TikToker Hospitalised After Drinking Too Much Water For ’75 Hard’ Fitness Challenge #CDNNews #News #CDN #Canada [Video] After a series of tests, the doctor told her that she had a severe sodium … https://t.co/0mWuB8hQ1U
---विज्ञापन---— Melina Handler (@HandlerCND) July 30, 2023
महिला के शरीर में सोडियम की कमी हो गई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला का पेट खराब हो गया। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उसके शरीर में सोडियम की कमी हो गई। अधिक कसरत और डाइट के चक्कर में उसके शरीर में पोष्टिक आहार की कमी हो गई। अजीब बात यह है कि महिला अब भी इस चैलेंज को कंटीन्यू करना चाहती है। जबकि वह इस चैलेंज के चलते अस्पताल में भर्ती है। बता दें यह “75 हार्ड” नामक वायरल फिटनेस चैलेंज टिकटॉक पर काफी ट्रेडिंग में है।
कसरत के बाद अपनी फोटो अपलोड करनी होती है
इस चैलेंज में हर दिन केवल 4 लीटर पानी पीना होता है। चैलेंज लेने वाले को कसरत के बाद अपनी फोटो अपलोड करनी होती है। बड़ी संख्या में टिकटॉक पर लोग इस चैलेंज ले रहे हैं। इसी कड़ी में कनाडा की रहने वाली मिशेल फेयरबर्न ने भी यह चैलेंज लिया। जिसके बाद वह उसे वाटर प्वाइजनिंग हो गई। उन्हें उल्टी, कमजोरी, दस्त की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
पॉडकास्टर एंडी फ्रिसेला ने शुरू किया था
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फेयरबर्न ने चैलेंज जारी रखने के बारे में कहा कि वह हार नहीं मानेगी। बता दें कि “75 हार्ड” चैलेंज एक पॉडकास्टर और एक पूरक कंपनी के सीईओ एंडी फ्रिसेला द्वारा बनाया गया था.। काफी सख्त होने के चलते कुछ विशेषज्ञों ने इस चैलेंज की आलोचना भी की थी लेकिन लोग इसे किए जा रहे हैं।