10-Foot Alien At Miami Mall: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक मॉल में एलियन देखे जाने के बाद लोगों को भागते दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि 10 फीट का एलियन देख मॉल में मौजूद लोग डर गए और वहां से भागने लगे। कई वीडियो ,फोटो शेयर कर मॉल में एलियन देखे जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन इस दावे की हकीकत कुछ और ही है।
सोशल मीडिया पर वायरल अमेरिका का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग भागते दिखाई दे रहे हैं, वहां पुलिस की कई गाड़ियां खड़ी हैं। गाड़ियों के बीच एक आकृति चलती हुई दिखाई दे रही है, लोगों का कहना है कि यही एलियन है, जिसकी लम्बाई 10 फीट है। इसी से डरकर लोग भाग रहे हैं। हालांकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है।
नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को अमेरिका के मियामी मॉल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे, नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए थे। तभी वहां कुछ लोग पटाखा फोड़ते हुए उपद्रव करने लगे। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो कुछ लोगों ने वहां से हटने से इनकार का दिया। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई की तो लोग वहां से भागने पर मजबूर हो गए।
A Miami mall was shut down by POLICE & rumors are being spread around about “8-10ft tall shadow aliens”
---विज्ञापन---News outlets are reporting it was a teen riot but first hand accounts are saying otherwise. pic.twitter.com/2DOLQWEIVP
— Daily Loud (@DailyLoud) January 5, 2024
People running from the Aliens at the Miami Mall pic.twitter.com/NA9jUD5oVW
— Neo (@neolithicobject) January 5, 2024
👀 I dunno…This Miami Bayside Mall story just got interesting.
There's a legit being and it's walking. I have the video saved incase they take it down.
(#UFOTwitter #UFO #UFOs #UFOSightings #UAPTwitter) pic.twitter.com/tSGRhaLWLy
— 💭 think tank (@528vibes) January 5, 2024
मॉल से निकलकर भागते लोगों का वीडियो शेयर कर कुछ लोगों ने अफवाह फैलानी शुरू कर दी है कि मॉल में एलियन देख लोग भाग रहे हैं, इसीलिए वहां पुलिस भी पहुंची है। मियामी पुलिस विभाग की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि “वहां कोई एलियन नहीं था। कोई भी हवाईअड्डा बंद नहीं किया गया। बिजली की कोई कटौती नहीं हुई है, बल्कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल को तैनात किया गया था”
यह भी पढ़ें : कैसी दिखती है फूटी कौड़ी? जानिए पाई,धेला,आना की कीमत
कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि लोगों से झूठ कहा जा रहा है कि वहां पर कोई एलियन नहीं था। वहां पर एक बड़ी परछाई सबको दिखाई दे रही थी। हालांकि पुलिस इस दावे को हल्का, मजाकिया और शरारत कह रही है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।