Railways Latest News Maha Kumbh: सोशल मीडिया पर लगातार प्रयागराज रेलवे स्टेशन (Prayagraj Junction) बंद होने की अफवाह फैलाई जा रही हैं। ऐसे में वो यात्री जिन्हें वापसी आना है या जाना है बहुत टेंशन में हैं लेकिन उनसे कहा जा रहा है कि ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। दरअसल आज सुबह से ही समय पर ट्रेन न पहुंच पाने की वजह से 2-3 ऐसी खबरें भी सामने आई हैं जिनमें रेल के शीशे तोड़ने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।
ऐसे में प्रयागराज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अफवाहों पर विराम लगाया। रेलवे और राज्य प्रशासन व मेला प्रशासन की ओर से जरूरी व्यवस्था की गई है और यात्रियों की सुविधाओं के लिए हर 4 मिनट में ट्रेन चलाई जा रही है। अब रेलवे ने ट्रेन छूटने पर लोगों को परेशान न होने के लिए कहा है और साथ में दो विकल्प भी दिए हैं। आइए जान लेते हैं विस्तार से
ट्रेन छूटने पर मिलेंगे दो विकल्प
अगर प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) में बाहर आने वाली ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने की वजह से वो छूट गई है तो यात्रीगण कृपया परेशान न हों। एडीअरएम ऑपरेशन विनीत कुमार व सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज समेत रामबाग, सुबेदारगंज, फाफामऊ, झूसी जैसे आठ स्टेशन पर 45 कियोस्क गाइड बहाल किए गए हैं। जान लें कि अगर कंफर्म टिकट के बाद भी भीड़ की वजह से आप यात्रा नहीं कर पाए हैं तो संबंधित स्टेशन मास्टर से संपर्क कर वैकल्पिक ट्रेन से यात्रा की परमिशन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Watch: महाकुंभ से लौट रही बस के साथ भीषण हादसा, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, बस और ट्रक में भयानक टक्कर
इस कंडीशन में मिलेगा पैसा वापस
अगर महाकुंभ में भारी भीड़ की वजह से आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो स्टेशन मास्टर से कॉन्टेक्ट कर आप दूसरी वैकल्पिक ट्रेन में सफर करने की अनुमति पा सकते हैं। अगर वो भी संभव न हो या दूसरी ट्रेन में भी भीड़ की समस्या हो तो आपको फुल रिफंड किया जाएगा।
प्रयागराज रेलवे स्टेशन बंद होने को लेकर अफवाहों पर बोले रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने अफवाहों पर लगाया विराम#महाकुंभ_2025_प्रयागराज pic.twitter.com/SHKw5LSV3d
— कलम की चोट (@kalamkeechot) February 11, 2025
वार रूम से मॉनिटरिंग की जा रही
वहीं, एडीआरएम विनीत कुमार ने जानकारी दी कि महाकुंभ में होने वाली भीड़ की मॉनिटरिंग वार रूम में की जा रही है। अगर भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है तो तुरंत मुख्यालय से बात कर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक धनबाद से कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा चुकी हैं। ये भी खबर है कि माघी पूर्णिमा और शिवरात्रि से पहले ट्रेनों स्थिति और भीड़ के मद्देनजर एक्स्ट्रा ट्रेन चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौटी 40 श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, भयंकर हादसे के वीडियो आए सामने