Amarnath Latest Photos During Snowfall: बाबा बर्फानी के दर्शन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। इस साल यानी 2024 में अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। इस बीच अमरनाथ गुफा और पवित्र शिव लिंगम की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। कार्यकर्ताओं और अधिकारियों का पहला जत्था बर्फ से ढकी पवित्र गुफा तक पहुंच गया है। सफेद बर्फ की चादर में ढके अमरनाथ का नजारा देखने में स्वर्ग जैसा लग रहा है। देखें तस्वीरें।
पवित्र शिव लिंगम को तस्वीरों में अपने पूर्ण रूप में देखा जा सकता है और पवित्र गुफा के आसपास के क्षेत्र भारी बर्फ से ढके हुए हैं। अमरनाथ यात्रा के रास्ते और गुफा क्षेत्र के आसपास बर्फ हटाने का काम पूरी तेजी से चल रहा है क्योंकि इस साल अमरनाथ यात्रा 2024 का रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुका है।
आपको बता दें कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक 13 साल से कम उम्र के बच्चे और 70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते। ये लोग घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ ऐप पर सुबह-शाम आरती भी दिखाई जाएगी।
जो लोग अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं उनके पास हेल्थ सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए। इसके बिना रजिस्टर करना मुश्किल है। हालांकि, हेल्थ सर्टिफिकेट किसी भी अस्पताल में जाकर बनवाया जा सकता है। 8 अप्रैल के बाद बना हुआ हेल्थ सर्टिफिकेट ही इस्तेमाल हो पाएगा।
यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। https://jksasb.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लगभग 150 रुपये फीस देनी होगी। दूसरी तरफ पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की ब्रांच में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। जो यात्रा पर जाना चाहता है उसकी फोटो और 250 रुपये प्रति यात्री फीस, फोन नंबर और ईमेल जरूरी है।
यह भी पढ़ें: सावधान! चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुक करते समय फर्जी वेबसाइट से बचकर, खाली हो सकता है बैंक खाता