तृणमूल कांग्रेस की चर्चित सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है। यह शादी जर्मनी में हुई। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों बॉलीवुड के क्लासिक गाने ‘रात के हमसफर’ पर डांस करते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने 3 मई को बर्लिन में शादी की। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। शादी के बाद केक काटते हुए अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए महुआ मोइत्रा ने सभी को शुभकामनाएं और बधाइयां देने के लिए धन्यवाद कहा। इस केक पर छोटी मूर्तियां लगी हुई थीं, जिनमें ब्रीफकेस, चश्मा और एक हैंडबैग भी शामिल था।
बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा को डिजाइनर हैंडबैग का शौक है, जिसे लेकर वे पहले भी चर्चाओं में रही हैं। केक पर भी यह शौक स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वहीं, पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं, इसलिए केक पर एक हथौड़ा और ब्रीफकेस का डिज़ाइन भी दिखाई दे रहा है।
डांस का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल 1967 में आई फिल्म एन इवनिंग इन पेरिस के रोमांटिक क्लासिक “रात के हमसफर” पर डांस कर रहा है। वहां मौजूद लोग कपल के लिए तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में महुआ मोइत्रा ने गुलाबी बनारसी साड़ी पहनी हुई है, जबकि पिनाकी मिश्रा ने नेहरू जैकेट के साथ पारंपरिक कुर्ता-पायजामा पहना है।
View this post on Instagram
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा…कौन क्या?
महुआ मोइत्रा का जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम में हुआ था। उन्होंने 2010 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। 2019 में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची, और 2024 में भी उन्होंने जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें : Mahua Moitra और Pinaki Misra की शादी सीक्रेट क्यों? जानें पावर कपल की 5 कॉमन बातें
वहीं, पिनाकी मिश्रा का जन्म 23 अक्टूबर 1959 को ओडिशा के पुरी में हुआ था। वह पहले कांग्रेस में थे, बाद में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) में शामिल हो गए। वे कई बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं और एक अनुभवी सांसद हैं।