---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

मुर्शिदाबाद में भयावह हादसा, गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोग घायल, बच्चे की मौत

Murshidabad News: पश्विमी बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक भीषण हादसा सामने आया है. यहां कांडी थाने के अंतर्गत रामेश्वरपुर गांव में घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्चे की मौत हो गई.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 12, 2025 16:22
Murshidabad News, Murshidabad, West Bengal, West Bengal News, Murshidabad Police, Gas Cylinder, Cylinder Blast, Murshidabad Fire Brigade, मुर्शिदाबाद न्यूज, मुर्शिदाबाद, पश्विमी बंगाल, पश्चिमी बंगाल न्यूज, मुर्शिदाबाद पुलिस, गैस सिलेंडर, सिलेंडर फटा, मुर्शिदाबाद दमकल
मौके पर एकत्र लोग

Murshidabad News: पश्विमी बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक भीषण हादसा सामने आया है. यहां कांडी थाने के अंतर्गत रामेश्वरपुर गांव में घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया. इस दौरान मौके पर आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर

जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के कांडी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव रामेश्वरपुर में बुधवार को खाना बनाते समय एक भयावह हादसा हो गया। सुबह के समय परिवार के लोग घर में गैस सिलेंडर पर खाना बना रहे थे. इसी दौरान अचानक खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया. अचानक हुए तेज धमके के बाद घर में आग लग गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दककल विभाग ने स्थिति पर काबू पाया.

---विज्ञापन---

एक मासूम की मौके पर मौत, 6 घायल

बताया गया है कि विस्फोट इतना तेज था कि पूरा घर ध्वस्त हो गया. इस दौरान घर में लगी आग की लपटों में झुलसने से एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से एक छोटे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में एक पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को गोकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बाद में हालत गंभीर होने पर सभी को बहारामपुर स्थित मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, गैस लीकेज के कारण यह विस्फोट हुआ.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, 150 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल बस

---विज्ञापन---
First published on: Nov 12, 2025 04:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.