---विज्ञापन---

West Bengal News: रामनवमी पर बंगाल के कोने-कोने से निकली शोभायात्रा, अस्त्र-शस्त्र का हुआ प्रदर्शन

कोलकाता से अमरदेव पासवान की रिपोर्टः पश्चिम बंगाल के कोने-कोने से रामनवमी के मौके पर बहुत ही धूम-धाम से शोभायात्रा निकाली गई। पश्चिम बंगाल रामनवमी के मौके पर काफी संवेदनशील राज्य रहा है। इस बार भी प्रशासन ने रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था को कंट्रोल करने के इंतजाम किए हैं। बैंड-बाजे के साथ जय श्री राम […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 31, 2023 10:27
Share :
West Bengal News

कोलकाता से अमरदेव पासवान की रिपोर्टः पश्चिम बंगाल के कोने-कोने से रामनवमी के मौके पर बहुत ही धूम-धाम से शोभायात्रा निकाली गई। पश्चिम बंगाल रामनवमी के मौके पर काफी संवेदनशील राज्य रहा है। इस बार भी प्रशासन ने रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था को कंट्रोल करने के इंतजाम किए हैं।

बैंड-बाजे के साथ जय श्री राम के नारों के बीच श्री राम के भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए हैं, तो वहीं हावड़ा में अस्त्र और शस्त्र के साथ भाजपा ने रामनवमी के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली है। बताते चलें की हावड़ा मे तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा भी आज विशाल शोभायात्रा निकाली जानी है। वहीं हिन्दू जागरण मंच ने पूरे पश्चिम बंगाल में 400 से ऊपर शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया है, साथ ही एक हजार से ऊपर पूजा का आयोजन भी करवा रही है।

---विज्ञापन---

सीएम ने दी चेतावनी

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कल खुले मंच से यह चेतावनी देते हुए कहा कि श्री राम के नाम पर रैली तुम भी निकालो हम भी निकालेंगे पर अभी रोजा रमजान का समय चल रहा है इस बीच मुस्लिम एरिया में अगर किसी तरह का हमला होता है या फिर किसी तरह की अप्रिय घटना घटती है तो हम उन पर कानूनी कारवाई करेंगे।

हावड़ा में बीजेपी ने निकाली शोभायात्रा

राम नवमी पर बंगाल के हावड़ा में भव्य़ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें लोग हाथों में हथियार लेकर निकले। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कोलकाता में भी शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बीजेपी नेता राहुल सिन्हा शामिल हुए थे। इसके अलावा बंगाल के अन्य इलाकों में राम नवमी के मौके पर शोभा यात्रा का निकाली गई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 30, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें