Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

पंजाब में नशे के विरुद्ध जंग जारी, एक हफ्ते में 392 तस्करों पर काबू किया

चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की नशे के विरुद्ध जंग के दौरान पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में नारकोटिक ड्रग्गज़ एंड साईकोट्रोपिक सब्स्टैंस (एन. डी. पी. एस.) एक्ट के अंतर्गत 33 व्यापारिक मामलों समेत 294 एफ. आई. आर. दर्ज करके 392 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर जनरल […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Sep 20, 2022 14:28
Share :
bhagwant mann

चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की नशे के विरुद्ध जंग के दौरान पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में नारकोटिक ड्रग्गज़ एंड साईकोट्रोपिक सब्स्टैंस (एन. डी. पी. एस.) एक्ट के अंतर्गत 33 व्यापारिक मामलों समेत 294 एफ. आई. आर. दर्ज करके 392 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ्तार किया है।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने सोमवार को यहां अपनी साप्ताहिक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने के साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चला कर पुलिस ने एक हफ्ते में 5.56 किलो हेरोइन, 21.52 किलो अफ़ीम, 5 किलो गांजा, 6.26 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपीओडज़ की 93261 लाख गोलियां/ कैपसूल/ टीके/ शीशियों के अलावा 8.92 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।

उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की विशेष मुहिम के अंतर्गत इस हफ़्ते ऐनडीपीऐस मामलों में 25 और भगौड़े गिरफ़्तार किये जाने से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 305 हो गई है। बताने योग्य है कि डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डी. जी. पी.) पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सख़्त हिदायतें दीं थीं कि वह हर मामले ख़ास तौर पर ड्रग रिकवरी से सम्बन्धित मामलों में अगले-पिछले संबंधों की बारीकी से जांच करें, चाहे यह नशे की मामूली मात्रा की बरामदी ही हो।

जिक्रयोग्य है कि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने सम्बन्धी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदी राज्य पंजाब से नशे की बीमारी पर नकेल डालने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिमें चलाईं जा रही हैं।

डीजीपी की तरफ से सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सभी नामी नशा तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की शिनाखत के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।

First published on: Sep 19, 2022 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें