---विज्ञापन---

Uttarkashi Avalanche: लापता पर्वतारोहियों की खोज में अभी भी लगी है Air Force, पीएम और रक्षामंत्री ने जानी स्थिति

Uttarkashi Avalanche: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में द्रौपदी का डांडा (Draupadi ka Danda) चोटियों पर हिमस्खलन (Avalanche) में लापता हुए कई पर्वतारोहियों की तलाश में अभी भी वायुसेना के हेलीकॉप्टरों समेत NDTF, SDRF और ITBP की टीमें लगी हैं। वहीं टीमों ने कई लोगों का रेस्क्यू भी किया है। वहीं बुधवार की सीएम धामी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 5, 2022 14:17
Share :

Uttarkashi Avalanche: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में द्रौपदी का डांडा (Draupadi ka Danda) चोटियों पर हिमस्खलन (Avalanche) में लापता हुए कई पर्वतारोहियों की तलाश में अभी भी वायुसेना के हेलीकॉप्टरों समेत NDTF, SDRF और ITBP की टीमें लगी हैं। वहीं टीमों ने कई लोगों का रेस्क्यू भी किया है। वहीं बुधवार की सीएम धामी (CM Dhami) ने बताया कि पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति के बारे में जायजा लिया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड के डीजीपी ने बताया कि आज यानी बुधवार को मौसम साफ था, इसलिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एनआईएम की टीमों को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि टीमों ने अब तक कुल 10 शवों को बरामद किया है। करीब 20 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

अस्पताल पहुंचे CM धामी

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हिमस्खलन आपदा में खोज और बचाव अभियान की लगातार निगरानी की जा रही है। वह बुधवार को उत्तरकाशी के मतली में अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की खोज में सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ समेत अन्य एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई हैं। वहीं पीएम और रक्षा मंत्री दोनों ने स्थिति का जायजा लिया है।

प्रशिक्षण के लिए थे पर्वतारोही, हो गया हिमस्खलन

बता दें कि उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Mountaineering Institute) की ओर से प्रशिक्षण के लिए गए द्रौपदी का डांडा चोटियों पर गए पर्वतारोही दल के 28 सदस्य अचानक हुए हिमस्खलन में फंस गए हैं। घटना की जानकारी होने पर उत्तराखंड प्रशासन, NDRF, SDRF और ITBP ने काफी लोगों का रेस्क्यू कर लिया, लेकिन 28 लोग फंसे रह गए। बाद में सीएम धामी ने वायुसेना से मदद मांगी। अभी तक कुल 10 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

First published on: Oct 05, 2022 02:17 PM
संबंधित खबरें