Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Sitapur News: झगड़ने पर डांटा तो 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल को ही मार दी गोली, वारदात से पुलिस भी सहमी

Sitapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले के जहांगीराबाद स्थित आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज के 12वीं क्लास के एक छात्र ने स्कूल परिसर में ही अपने प्रिंसिपल को गोली मार दी। 48 वर्षीय प्रिंसिपल (Principle) राम सिंह वर्मा के पेट में दो गोलियां लगीं हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 25, 2022 10:55
Share :
Mississippi Mass Shooting

Sitapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले के जहांगीराबाद स्थित आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज के 12वीं क्लास के एक छात्र ने स्कूल परिसर में ही अपने प्रिंसिपल को गोली मार दी। 48 वर्षीय प्रिंसिपल (Principle) राम सिंह वर्मा के पेट में दो गोलियां लगीं हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया गया।

प्रिंसिपल के पेट में लगी दो गोलियां

सीतापुर पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजे की है। जानकारी के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल रोजाना की तरह स्कूल में प्रवेश करने के बाद अपने ऑफिस की ओर जा रहे थे। तभी वहां पहले से खड़े उसी स्कूल के 12वीं के छात्र ने उन्हें गोली मार दी। फायरिंग में दो गोलियां स्कूल प्रिंसिपल के पेट में लगी हैं। गोली लगने से वह जमीन पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े। घटना के बाद स्कूल समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पहले सीतापुर, फिर लखनऊ में भर्ती कराया

वहीं सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने तत्काल घायल प्रिंसिपल को सीतापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विवि के ट्रॉमा सेंटर में रैफर कर दिया। प्रिंसिपल की हालत अभी भी स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले स्कूल के गेट पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो रही थी। प्रिंसिपल ने दोनों गुटों के छात्रों को डांटा था।

गाजियाबाद में सड़क पर भिड़े से BBA-BCA के छात्र

छात्रों के गुटों में झगड़ा और उसके बाद खूनी खेल की यह कोई पहली घटना नहीं है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के एक निजी कॉलेज के बीबीए और बीसीए के छात्रों में भी झगड़ा हुआ था। झगड़ा बीच सड़क पर हो रहा था। इसी दौरान वहां से गुजरी एक सफेद रंग की होंडासिटी कार ने झगड़ रहे दो छात्रों को टक्कर मारकर उड़ा दिया था। इसमें गौर करने वाली बात यह थी कि टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दोनों छात्र खड़े होकर फिर से लड़ने लग गए थे।

First published on: Sep 25, 2022 10:55 AM
संबंधित खबरें