नोएडाः प्रदेश के कई शहरों में हाउसिंग सोसायटीज में पालतू कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में गाजियाबाद में दो, नोएडा में एक और ग्रेटर नोएडा में एक मामला सामने आने के बाद नोएडा में फिर से एक मामला सामने आया है। यहां कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर युवक और एक महिला की बहस का वीडियो वायरल हुआ है।
कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने के लिए की बहस
20 सेकेंड का यह वीडियो में नोएडा की जेपी अमन सोसाइटी का बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक एक युवक हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते को लेकर जाने का प्रयास करता है। इसी दौरान वहां मौजूद एक महिला उसका विरोध करती है। दोनों में तीखी बहस हो जाती है। वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि महिला ने जब युवक का विरोध किया तो उसने अभद्रता करते हुए कहा कि वह इसी लिफ्ट में जाएगा।
महिला ने साथ के साथ बनाया वीडियो
इस पर विरोध के साथ-साथ वीडियो बना रही महिला ने कहा कि आपको नियमों के बारे में पता नहीं है कि कुत्तों के लिए लिफ्ट का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों से कुत्तों के लिफ्ट में काटने और कुत्तों के कारण लोगों में विवाद के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कहीं सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते लोगों को काट रहे हैं तो कहीं कुत्तों को लिफ्ट में ले जाने को लेकर लोगों में विवाद हो रहा है।
एक के बाद एक कई मामले सामने आए हैं
आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कुत्ता प्रेमियों या मालिक की आसपास रहने वाले लोगों से बहस हो रही हैं। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो महिलाओं की कुत्ते को लेकर तीखी बहस हुई। इसके अलावा गाजियाबाद में लिफ्ट में एक कुत्ते ने बच्चे को काट लिया। वहीं नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में एक डिलीवरी ब्वॉय पर कुत्ते ने हमला कर दिया। वहीं गुरुवार को सोशल मीडिया पर गाजियाबाद का एक वीडिया वायरल हुआ। इसमें पार्क में घूम रहे एक बच्चे को पिटबुल कुत्ते ने काट लिया। उसके चेहरे पर 150 टांके आए हैं।