Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में शुक्रवार का दिन अपराधियों के लिए भारी रहा। नोएडा पुलिस ने सुबह होते ही ताबड़तोड़ मुठभेड़ (Police Encounter) शुरू कर दीं। पहले सेक्टर-153 में मुठभेड़ के दौरान एक शातिर को पकड़ा। इसके बाद नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) में एक निर्माणाधीन इमारत के पास हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगीं हैं।
पुलिस ने घेरा तो कर दी फायरिंग
नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया कि सेक्टर-20 में चेकिंग के दौरान पुलिस को फिल्म सिटी स्थित बिजली घर के पास एक शातिर बदमाश के होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। दोनों ओर हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश दानिश उर्फ चीता गोली लगने से घायल/गिरफ्तार तथा इसके फरार साथी बदमाश की तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है।
कब्जे से अवैध हथियार, लूटे गए 04 मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।बाइट – ADCP नोएडा ! https://t.co/UYqteTcI5v pic.twitter.com/PbMhWECeJE
---विज्ञापन---— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 7, 2022
लूटे हुए कई मोबाइल फोन हुए बरामद
आरोपी की पहचान दिल्ली के मयूर बिहार स्थित झुग्गी नंबर ई-37 ए, त्रिलोकपुरी निवासी दानिश उर्फ सयार उर्फ चीता पुत्र निजामुद्दीन के रूप में हुई है। उसके कब्जे से पुलिस ने लूट के 4 मोबाइल, थाना फेस-1 से चोरी एक बाइक, तमंचा, एक खोखा और दो कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश छेनू गैंग का शूटर भी रहा है।
24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं चीता पर
नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश दानिश के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के थाना क्षेत्र में 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दानिश लूट समेत अन्य मामलों का पेशेवर अपराधी है। वहीं पैर में गोली लगने से घायल होने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से फरार हुए उसके साथी की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि फरार बदमाश को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस व मोबाइल/चेन लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश हरजीत गोली लगने से घायल/गिरफ्तार तथा इसके फरार साथी बदमाश की तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है।
कब्जे से अवैध हथियार, लूटे गए 03 मोबाइल फोन व दिल्ली से चोरी KTM बाइक बरामद। pic.twitter.com/Qat7lJybuA— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 6, 2022
सेक्टर-153 में बदमाश ने पुलिस पर किया फायर
फिल्म सिटी में एनकाउंटर से पहले नोएडा पुलिस की एक और बदमाश के साथ भिड़ंत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इलाके में चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना पर मोबाइल और चेन लूट की वारदातों में फरार एक बदमाश की घेराबंदी की गई। यहां भी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसको भी गोली लगी गई। आरोपी की पहचान हरजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार, लूटे गए 03 मोबाइल और दिल्ली से चोरी एक बाइक बरामद की है।