---विज्ञापन---

Meerut: कमिश्नरेट में चलती रही सीएम योगी की बैठक, बाहर धरना देती रही ‘गालीबाज’ श्रीकांत की पत्नी

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कमिश्नरेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। वहीं कमिश्नरेट के बाहर ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस धरना-प्रदर्शन में श्रीकांत त्यागी की पत्नी भी शामिल हैं। उन्होंने जानबूझ कर पति को फंसाने और पुलिस […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 26, 2022 14:50
Share :

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कमिश्नरेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। वहीं कमिश्नरेट के बाहर ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस धरना-प्रदर्शन में श्रीकांत त्यागी की पत्नी भी शामिल हैं। उन्होंने जानबूझ कर पति को फंसाने और पुलिस द्वारा उनके साथ पूछताछ के नाम पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को एक षड्यंत्र बताया है।

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ की थी गालीगलौज-मारपीट

आपको बता दें कि नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में कथित नेता श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में रहने वाली एक महिला के साथ गालीगलौज, अभद्रता और मारपीट की थी। महिला श्रीकांत द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण का विरोध कर रही थी। गालीबाज श्रीकांत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद मामला सुर्खियों में आने के बाद श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कठोर कार्रवाई की थी। उसकी कारों को जब्त किया गया था।

---विज्ञापन---

फरार रहने पर पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम

वहीं पुलिस और प्रशासन ने सोसायटी में कराए जा रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कराया था। इसके बाद फरार चल रहे श्रीकांत के खिलाफ पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। नोएडा पुलिस ने श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। एसटीएफ ने मेरठ में एक रिश्तेदार के घर से उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। वहीं गालीबाज श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज के लोग आ गए। पुलिस, प्रशासन और नोएडा सांसद का विरोध करने लगे।

कार्यक्रम के तहत मेरठ पहुंचे हैं सीएम योगी

वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी मेरठ दौरे पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी कमिश्नरेट में अधिकारियों के साथ बैठकर रहे थे। वहीं कमिश्नरेट के बाहर पार्क में त्यागी समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में गालीबाज श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी भी शामिल हुई हैं। उनका कहना है कि एक व्यक्ति के कहने पर पूरा घटनाक्रम हुआ है। उनका आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर उसके साथ कई बार अभद्रता की। थाने ले जाया गया।

---विज्ञापन---

‘महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा त्यागी समाज

विरोध कर रहे लोगों की कई मांगे हैं। उनका कहना है कि श्रीकांत को जानबूझ कर गंभीर मुकदमों में फंसाया गया है। मांग है कि उनके मुकदमे में धाराएं कम की जाएं। श्रीकांत त्यागी के समर्थन में सोसायटी पहुंच कर मारपीट करने वाले छह लोगों से भी मुकदमे हटाने की बात कही गई है। त्यागी समाज के लोगों के लोगों ने कहा है कि पुलिस ने अनु त्यागी और उनकी मामी के साथ अभद्रता की है। उन पुलिस वालों को बर्खास्त किया जाए। महिला के साथ गालीगलौज और मारपीट करने वाले श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि त्यागी समाज की महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं सीएम योगी के दौरे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।

 

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 26, 2022 02:50 PM
संबंधित खबरें