---विज्ञापन---

Lalitpur News: ट्रक-टैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत में 6 की मौत, पत्तों की तरह सड़क पर बिखर गए लोग

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर (Lalitpur) जिले में रविवार सुबह एक भीषण हादसा (Lalitpur Accident) हो गया। यहां के तालबेहट के बम्होरी हाईवे पर एक ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 25, 2022 15:41
Share :

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर (Lalitpur) जिले में रविवार सुबह एक भीषण हादसा (Lalitpur Accident) हो गया। यहां के तालबेहट के बम्होरी हाईवे पर एक ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार वालों को मामले की जानकारी दे दी गई है। वहीं सीएम योगी ने भी हादसे में दुख जताया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर काम पर जा रहे थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कुछ मजदूर बम्होरीसर से तालबेहट की ओर जा रहे थे। हाईवे पर आते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर में बैठी सवारियां पत्तों की तरह सड़क पर बिखर गईं। भीषण हादसे की जानकारी होने पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

---विज्ञापन---

पहले चार फिर दो और ने तोड़ दिया दम

पुलिस के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में से सबसे पहले चार लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दो और लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मरने वालों की संख्या छह हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायलों की स्थिति काफी खराब है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर परखच्चे उड़ते ही वह सड़क किनारे खाई में जा गिरा। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर जाम लग गया। कई किमी तक वाहनों की लाइन लग गई।

DM और SP मौके पर पहुंचे

वहीं ललितपुर पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में चार महिलाओं समेत कुल करीब 20 मजदूर सवार थे। सभी लोग सुबह अपने काम पर जा रहे थे, लेकिन काम पर पहुंचने से पहले रास्ते में हादसा उनका इंतजार कर रहा था। पुलिस के मुताबिक मरने वालों की पहचान पन्नालाल (42), किरण (36), आरती (36) और निरपत (50) के रूप में हुई है। बाकी दो मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों की भी निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी आलोक सिंह और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी मौके पर मौजूद हैं।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 25, 2022 03:41 PM
संबंधित खबरें