---विज्ञापन---

पत्नी के 30 दिन बाद पति ने भी की आत्महत्या, Video Viral कर कह गया- इन लोगों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म

Jhansi crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक इंजीनियर ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है। इंजीनियर के आत्महत्या करने का कारण जानकर पुलिस समेत जिले के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 2, 2022 19:04
Share :
Rape in Ajmer
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jhansi crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक इंजीनियर ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है। इंजीनियर के आत्महत्या करने का कारण जानकर पुलिस समेत जिले के लोग भी हैरान रह गए। उसने मरने से पहले कहा कि उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।

मरने से पहले वीडियो बनाया और सुसाइड नोट लिखा

जानकारी के मुताबिक घटना झांसी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले एक इंजीनियर ने गुरुवार दोपहर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया। इसमें उसने अपने पड़ोसी, एक दोस्त और एक पुलिस अधिकारी पर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें इस सभी लोगों के अलावा परिवार वालों पर भी आरोप लगाए हैं।

---विज्ञापन---

एक माह पहले पत्नी ने भी की थी आत्महत्या

आपको बता दें कि इंजीनियर के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे (8 वर्ष और 4 वर्ष) रहते थे। आज से करीब एक माह पहले उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी। तभी से वह तनाव में रहने लगा था। उसने लिखा है कि पत्नी का लेखपाल की भर्ती में भी चयन नहीं हो पाया था। परिवार वालों ने बताया कि उसके दोनों बेटों की तबीयत भी खराब है। वहीं इंजीनियर ने आत्महत्या से पहले वायरल किए वीडियो में कहा था कि इसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।

पुलिस कर रही है हर पहलू से मामले की जांच

वहीं सूचना पर सीओ सदर अवनीश गौतम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो और सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों और परिवार वालों से बातचीत के बाद पता चला है कि इंजीनियर पत्नी की मृत्यु के बाद काफी सदमे में था। उसके पास फिलहाल कोई काम भी नहीं था। वहीं पुलिस आत्महत्या से पहले लगाए गए सभी आरोपों की गहनता के साथ जांच कर रही है। वहीं जिला पुलिस की ओर से भी मामले में बयान जारी किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 02, 2022 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें