Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Ghaziabad: पालतू पिटबुल ने 11 साल के बच्चे का चेहरा नोंचा, 150 टांके लगे, सामने आया खौफनाक Video

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पार्क में घूमते समय एक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने 11 साल के बच्चे को इस कदर काट कर जख्मी कर दिया कि उसके चेहरे समेत अन्य घावों में 150 टांके लगाए गए हैं। घटना 3 सितंबर की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 8, 2022 19:08
Share :

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पार्क में घूमते समय एक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने 11 साल के बच्चे को इस कदर काट कर जख्मी कर दिया कि उसके चेहरे समेत अन्य घावों में 150 टांके लगाए गए हैं। घटना 3 सितंबर की बताई जा रही है, लेकिन घटना की सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हुआ है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।

पार्क में खेल रहा था बच्चा, पिटबुल ने कर दिया हमला

घटना गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर-23 की बताई जा रही है। यहां के ए ब्लॉक में रहने वाले सचिन त्यागी का करीब 11 वर्षीय बेटा पार्क में खेल रहा था। तभी वहां एक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। पिटबुल के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को तत्काल सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कई घंटों की सर्जरी करने के बाद उसकी जान बचाई है। पीड़ित पिता सचिन त्यागी ने बताया बच्चे को डॉक्टरों ने 150 टांके लगाए हैं। उसने पुलिस से मामले की शिकायत भी की थी।

अब वायरल हुआ पिटबुल के हमले का सीसीटीवी फुटेज

गुरुवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद गाजियाबाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। गाजियाबाद नगर निगम की टीम भी मौके की ओर दौड़ पड़ी। टीम को जांच में पता चला है कि इस पिटबुल कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था। कुत्ते के मालिक ललित त्यागी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पीड़ित सचिन ने बताया कि बच्चे के इलाज में करीब सवा लाख रुपये खर्च हुए हैं।

एक-एक कर सामने आई कुत्तों के कई मामले

आपको बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद में एक के बाद एक कुत्ते के कई मामले सामने आए हैं। सबसे पहले गाजियाबाद की एक हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। इसके बाद नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में डिलीवरी ब्वॉय पर कुत्ते ने हमला कर दिया। इसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाने के चक्कर में दो महिला के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। और अब गाजियाबाद में पिटबुल प्रजाति के कुत्ते द्वारा बच्चे को गंभीर रूप से घायल करने की घटना सामने आई है।

First published on: Sep 08, 2022 07:08 PM
संबंधित खबरें