---विज्ञापन---

Bhadohi: बिना यूनिफॉर्म के स्कूल पहुंची दलित बच्ची को पूर्व प्रधान ने पीटकर भगाया, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दुस्साहिक और समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पूर्व प्रधान ने सरकारी स्कूल में पहुंचकर बिना न्यूनिफॉर्म के आई आठवीं की एक छात्रा की पिटाई लगी दी। उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। वहीं छात्रा की मां का आरोप है […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 23, 2022 18:04
Share :

Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दुस्साहिक और समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पूर्व प्रधान ने सरकारी स्कूल में पहुंचकर बिना न्यूनिफॉर्म के आई आठवीं की एक छात्रा की पिटाई लगी दी। उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। वहीं छात्रा की मां का आरोप है कि पूर्व प्रधान ने जाति सूचक शब्द बोलकर उसकी बेटी को अपमानित किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।

छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर, तत्काल हुई कार्रवाई

घटना भदोही के चौरी थाना क्षेत्र की है। धनपत्ति देवी पत्नी अशोक कुमार ने थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक उसकी बेटी मानिकपुर गांव के पूर्व प्राथमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोप है कि सोमवार को गांव का पूर्व प्रधान स्कूल में पहुंच गया। क्लास में बैठी छात्रा से स्कूल यूनिफॉर्म में न आने का कारण पूछा। इस पर छात्रा ने बताया कि पिता जी कल यूनिफॉर्म ले आए। तो वह रोजाना यूनिफॉर्म पहनकर आएगी। इस पर आरोपी ने बच्ची की पिटाई लगा दी। उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। महिला का आरोप है कि आरोपित ने बेटी से जातिसूचक शब्द भी कहे।

---विज्ञापन---

न प्रधान, न अधिकारी, फिर भी निरीक्षण करने पहुंचे स्कूल!

महिला का आरोप है कि मनोज कुमार दुबे न तो प्रधान है और न ही कोई अधिकारी है, लेकिन आए दिन अपना रौब दिखाने के लिए स्कूल में पहुंच जाता है। स्कूल के अध्यापक भी उससे डरते हैं। वहीं महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। थाना चौरी प्रभारी गिरीराज शंकर यादव का कहना है कि पूर्व प्रधान के खिलाफ महिला ने तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 23, 2022 06:04 PM
संबंधित खबरें