---विज्ञापन---

Ziaul Haq Murder Case: सीबीआई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, 10 आरोपी दोषी करार, राजा भैया से रहा है कनेक्शन

Ziaul Haq Murder Case: ये मामला प्रतापगढ़ के बलीपुर गांव का है। यहां 2 मार्च 2013 को डीएसपी जियाउल हक की हत्या की गई थी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 4, 2024 22:22
Share :
Ziaul Haq Murder Case, CBI, up Court, Plead Guilty 
जियाउल हक की फाइल फोटो

Ziaul Haq Murder Case: यूपी से बड़ी खबर सामने आई है, यहां लखनऊ की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में 10 लोगों को दोषी करार दिया है। बता दें इस हत्याकांड में विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और ग्राम प्रधान गुलशन यादव पर भी आरोप लगे थे। लेकिन सीबीआई की जांच में दोनों को क्लीन चिट दे दी गई थी।

इन आरोपियों को ठहराया गया दोषी

जानकारी के अनुसार कोर्ट ने जिन आरोपियों को इस मामले में दोषी ठहराया है उसमें छोटेलाल यादव, राम आसरे, फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, मुन्ना पटेल, घनश्याम सरोज, शिवराम पासी, जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल और राम लखन गौतम शामिल हैं। विशेष कोर्ट ने कहा कि मामले में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ उन्हें दोषी करार दिए जाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं।

ये भी पढ़ें: जेल में बंद एक्टर को डरा रहा फैन का भूत, रात को चीखने-चिल्लाने का दावा

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ये मामला प्रतापगढ़ के बलीपुर गांव का है। यहां 2 मार्च 2013 को डीएसपी जियाउल हक की हत्या की गई थी। मामले के तूल पकड़ने और परिजनों की मांग के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। कोर्ट में पेश दस्तावेजों के अनुसार मामले में डीएसपी की पत्नी परवीन ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

इन धाराओं में हुआ था केस दर्ज

जियाउल हक देवरिया जिले के नूनखार टोला के रहने वाले थे। पेश याचिका के अनुसार एफआईआर में पांच आरोपियों को नामजद किया गया था। पुलिस ने इस केस में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या),धारा 120 बी, (आपराधिक षड्यंत्र) और अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें: सुसाइड की कोशिश कर चुका, किसी से नहीं बोलचाल… अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा के बारे में क्या बोले पड़ोसी?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 04, 2024 10:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें