---विज्ञापन---

‘पत्रकार हूं, CM से फोन कराऊं क्या,’ संभल के डिप्टी SP से उलझने वाला यूट्यूबर अरेस्ट, Video

Sambhal News: संभल के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी पर इंटरव्यू के लिए दबाव बनाने वाले यूट्यूबर मशकूर रजा दादा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने इंटरव्यू के लिए मना करने के बावजूद सीओ को धमकी दी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 24, 2024 21:54
Share :
YouTuber Mashkoor Raza Dada Arrested
YouTuber Mashkoor Raza Dada Arrested

YouTuber Mashkoor Raza Dada Arrested: इंटरव्यू के संभल के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी से उलझने वाले यूट्यूबर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोप है कि यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने इंटरव्यू के लिए सीओ अनुज चौधरी को धमकी दी थी। इसके लिए उसने यूपी के डीजीपी और सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी लिया था। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

यूट्यूबर और डिप्टी एसपी की बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में उसने डिप्टी एसपी अनुज चौधरी को फोन कर इंटरव्यू देने की बात कही, जिस पर डिप्टी एसपी ने उच्चाधिकारियों का हवाला देते हुए मना कर दिया। इसके बाद भी यूट्यूबर लगातार डिप्टी एसपी को फोन कर इंटरव्यू की जिद कर रहा था।

---विज्ञापन---

सर आप ऐसे बात नहीं कर सकते

इसके बाद यूट्यूटर भड़क गया और डिप्टी एसपी को धमकाने लगा। उसने फोन पर बात करते हुए पहले खुद को पत्रकार बताया। इसके बाद बीजेपी का कार्यकर्ता तक बता दिया। यूट्यूबर ने कहा मैं सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज जी फोन करा दूं। इसके बाद सीओ सिटी ने कहा मैं नहीं दूंगा इंटरव्यू। इसके बाद यूट्यूबर कहने लगा, सर आप इस तरीके से बात नहीं कर सकते, कहलवा दे। सीओ ने कहा जब मैंने मना कर दिया, मैं इंटरव्यू नहीं देना चाहता, फिर भी इंटरव्यू के लिए फोन कर रहा है।

यूट्यूबर को जेल भेजा

मामले में संभल कोतवाली के SHO अनुज कुमार तोमर ने कहा मशकूर रजा दादा पर सार्वजनिक शांति भंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। वह सीओ पर इंटरव्यू के दबाव बना रहा था, जब उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया तो सीओ को धमकी दी, इसके बाद यूट्यूबर को जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ेंः संभल हिंसा में 7 और गिरफ्तार, पिस्टल की मैगजीन लूटने वाला उपद्रवी भी दबोचा

प्रसिद्ध होना चाहता था

न्यूज एजेंसी के अनुसार सोमवार को जेल भेजे जाने के बाद यूट्यूबर ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है। मेरा यूट्यूब चैनल है और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। मैं प्रसिद्ध होने के लिए सीओ का इंटरव्यू करना चाहता था। मना करने के बाद भी मैंने उनको कई बार फोन किया। अगर इंटरव्यू होता तो मैं पूरे भारत में फेमस हो जाता।

ये भी पढ़ेंः गृह मंत्री के बयान के विरोध में सड़क पर उतरी BSP, आकाश आनंद बोले- पश्चाताप करना पड़ेगा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 24, 2024 09:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें