Badaun: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सड़क किनारे खड़े एक युवक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सवार आरोपी उसे 3 किमी तक घसीटता हुआ ले गया। बाद में सुनसान इलाके में कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार के पिछले पहियों को खोल कर युवक का शव बाहर निकाला।
बहन के गांव से लौट रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक घटना बदायूं जिले के बिल्सी-उझानी रोड की है। हादसे में मरने वाले युवक की पहचान रायपुर गांव निवासी उमेश (23) के रूप में हुई है। उमेश के भाई अमित ने बताया कि वह सिरसौल गांव में बहन से मिलने के लिए गया था। वहां से लौटते समय उसे देर हो गई। गुरुवार रात को वह बिल्सी-उझानी मार्ग के किनारे खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था।
यह भी पढ़ेंः 4 लोगों को कुचती हुई घर में घुसी तेज रफ्तार कार, मासूम भाई-बहन समेत 3 की मौत
टक्कर के साथ घसीटता हुआ ले गया आरोप
उमेश के भाई अमित ने बताया कि इसी दौरान एक वैगनआर कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उमेश कार में फंस गया, लेकिन आरोपी ने कार नहीं रोकी। करीब 3 किमी दूर जाकर कार को छोड़ आरोपी फरार हो गया। गांव वालों ने पुलिस ने मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के पिछले पहिए खोलकर उमेश को निकाला।
कार को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू
अमित ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उमेश की मौत हो चुकी थी। वहीं बिल्सी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर 11 किमी घसीटा शव
बता दें कि इसी माह की शुरुआत यमुना एक्सप्रेसवे पर भी ऐसे ही हादसा सामने आया था। यहां मथुरा स्थित मांट टोल प्लाजा पर एक कार के पिछले हिस्से में शव फंसा हुआ मिला था। जांच में सामने आया था कि हादसा टोल से करीब 11 किमी पहले हुआ था। यानी कार में फंसा शव 11 किमी तक घसीटा गया था।