योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकदल ने सदा दूसरी पाटियों को नुकसान पहुंचाया है। लोकदल जिसके साथ गया उसका सूपड़ा साफ कर दिया। अखिलेश यादव, नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी और राजनाथ सिंह को भी लोकदल की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है। कैबिनेट मंत्री ने अपने इस बयान से लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी पर सीधा निशाना साधा है।
लोकदल की वजह 240 सीटों पर सिमटी BJP
उन्होंने आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रालोद से हाथ मिलाया था। इस चुनाव में भाजपा 240 सीटों पर सिमटकर रह गई। ये पार्टी आज तक जिसके बाद साथ गई, उसका सूपड़ा साफ हुआ है। मंत्री का बयान वायरल होते ही रालोद भड़क गई है। रालोद के नेता मंत्री को हटाने की मांग कर रहे हैं। BJP संगठन प्रमुख और मुख्यमंत्री योगी से इस मामले की शिकायत की गई है। वहीं, मंत्री के इस बयान पर अभी तक जयंत चौधरी की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि भाजपा हाईकमान इस मामले में कार्रवाई कर सकता है।
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ाए जाने पर छात्रों ने काटा बवाल, ओवैसी भी विरोध में कूदे
मथुरा की छाता सीट से विधायक हैं लक्ष्मी नारायण चौधरी
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मथुरा की छाता सीट से विधायक हैं। उन्होंने भाजपा के टिकट पर इस सीट पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि छाता सीट पर 1993 से लक्ष्मी नारायण चौधरी और तेजपाल सिंह ही अलग-अलग पार्टी आमने-सामने रहे हैं। इस सीट पर 1993 से अब तक इन्हीं दोनों के बीच लड़ाई रही है।
ये भी पढ़ें: यूपी में मकबरा-मंदिर को लेकर बवाल, भगवा लहराने पर दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, वीडियो आया सामने
रालोद के खाते में जाएगी छाता सीट
बताया जा रहा है कि अब तक सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तेजपाल सिंह एक बयान से राजनीति गरमा गई है दरअसल तेजपाल सिंह का दावा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में छाता की सीट रालोद के खाते में जाएगी। खुद जयंत चौधरी ने ऐसा कहा है। तेजपाल के बेटे इस बार छाता से चुनाव लड़ेंगे। यही नहीं रालोद इस बार पंचायत चुनाव भी अलग ही लड़ेगी। माना जा रहा है कि इसी बात पर लक्ष्मी नारायण चौधरी गुस्साए हुए हैं।