आज योगी कैबिनेट बैठक में संभल की न्यायिक जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी। आपको बता दें, पिछले हफ्ते सरकार को सौंपी रिपोर्ट गई थी। जिसमें बीते साल यूपी के संभल जिले में हुई हिंसा की जांच करने के लिए गठित हुई कमेटी ने रिपोर्ट सीएम योगी को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में संभल में कब-कब कितने दंगे हुए थे। क्या-क्या इन मामलों में कार्रवाई हुई और हिंदुओं की घटती आबादी का कारण भी इस रिपोर्ट में बताया गया है।
संभल हिंसा में क्या हुआ था?
दरअसल, संभल की मस्जिद में सर्वे करने के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा के बाद इसकी जांच के लिए न्यायिक आयोग टीम का गठन हुआ था। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा, रिटायर्ड IPS अरविंद कुमार जैन और रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन जांच कर रहे थे।
Three member panel submits 450 page investigation report on Sambhal violence to UP CM Yogi Adityanath
— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/VXTCkDvlgJ#UttarPradesh #SambhalProbePanel #YogiAdityanath pic.twitter.com/29qCdMPgPy
बीते गुरुवार को न्यायिक आयोग टीम ने जांच रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी थी। आयोग की टीम द्वारा सौंपी गई इस रिपोर्ट में संभल जनपद को लेकर कई गंभीर बातें सामने आईं थी।
किन फैसलों पर हो सकती है चर्चा
इसके अलावा पैतृक संपत्ति के बंटवारे के लिए रजिस्ट्री अब 5 हजार रुपये के चार्ज पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हितों में भी कुछ फैसले हो सकते हैं। इसके अलावा योगी कैबिनेट बैठक में अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके तहत लखनऊ और कानपुर के लिए 100-100 ई-बसें खरीदी जाएंगी।
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा: ‘हिंदू 45% से घटकर 20% हुए’, न्यायिक जांच रिपोर्ट में दावा; CM योगी को सौंपी गई 450 पन्नों की रिपोर्ट