---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘गिद्धों को केवल लाश मिली….’, महाकुंभ के आलोचकों पर भड़के सीएम योगी

Yogi Adityanath on who Criticism Mahakumbh 2025 Stampede: सोमवार को विधानसभा में बोलते हुए सीएम ने कहा कि वामपंथियों और सेक्यूलरों ने केवल महाकुंभ की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो ढूंढा उसे वो मिला है।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Feb 24, 2025 17:00
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath Flared up on who Criticism Mahakumbh 2025 Stampede: महाकुंभ 2025 पर सवाल उठाने वाले लोगों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है। सोमवार को विधानसभा में बोलते हुए सीएम ने कहा कि वामपंथियों और सेक्यूलरों ने केवल महाकुंभ की आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो ढूंढा उसे वो मिला। आगे आलोचकों पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि गिद्धों को केवल लाश मिली,….सूअरों को केवल गंदगी मिली।

---विज्ञापन---

महाकुंभ के आलोचकों पर साधा निशाना 

अपने भाषण में सोशल मीडिया पर महाकुंभ के आलोचकों पर सीएम योगी हमलावर दिखे। उन्होंने अपने वक्तव्य में झूठी आलोचना करने वालों को, “गिद्धों और सूअरों की संज्ञा दी”। आगे उन्होंने विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा सत्र में 146 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। जिसमें सत्ता पक्ष के 98 और प्रतिपक्ष से 48 सदस्य शामिल थे। उनका कहना था कि सबने अपने मुद्दे विचारधारा और सोच के आधार पर बात रखी।

सीएम योगी ने विपक्ष को संविधान का दिया पाठ

सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देखकर अच्छा लगा कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने सदस्यों को सनातन को लेकर टोंका भी। आगे विपक्ष के सदन में व्यवहार पर सवाल उठाते हुए सीएम बोले की आप संविधान लेकर घूमते हैं? जबकि संवैधानिक पद पर लेकर बैठे व्यक्ति पर आपकी टिप्पणियों को देखकर और राज्यपाल के प्रति आपके व्यवहार क्या संवैधानिक था? अगर यह संवैधानिक था तो असंवैधानिक क्या है?

यूपी सरकार सभी पंथ के पुनरुद्धार के लिए कर रही काम 

सीएम ने कहा कि भारत की करीब 144 करोड़ की जनसंख्या है। इसमें सनातन धर्म को मानने वाले तकरीबन 110 करोड़ लोग हैं। उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म के साथ साथ बौद्ध जैन सहित सभी पंथ के पुनरुद्धार के कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एसपी पर जानलेवा हमला करने वाले 3 सिपाहियों समेत 4 लोगों को 10 साल की जेल, जानें मामला

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Feb 24, 2025 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें