YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट की योजना शुरू की। इस योजना के लिए आवेदन बंद कर दिए गए। जिसमें आवेदकों को 20 जनवरी का इंतजार था, क्योंकि इस दिन प्लॉट के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन किया जाना था। लेकिन यीडा ने नीलामी की तारीख में बदलाव करते हुए इंतजार को और बढ़ा दिया है। वहीं, अभी तक आवेदकों की लिस्ट भी जारी नहीं की गई है, उसकी तारीख भी बदल दी गई है। अगर आप भी प्लॉट की नीलामी का इंतजार कर रहे हैं तो प्राधिकरण का नया सर्कुलर देख लें।
कब होगी ई-नीलामी?
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में ग्रुपहाउसिंग के लिए भूखंडों के आवंटन के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की थी। जिसमें बदलाव करते हुए यीडा ने नई तारीख का ऐलान किया है। यीडा के नए सर्कुलर में कहा गया कि योजना YEA-GH-09/2024 जो 28.11.2024 से शुरू की गई थी। उसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 18.12.2024 थी। वहीं, E-Auction से पहले आवेदकों की लिस्ट प्राधिकरण की वेब साईट पर 17.01.2025 जारी की जानी थी। इसके बाद 20 जनवरी को ई-नीलामी का आयोजन किया जाना तय था।
अब इस तारीखों में बदलाव करते हुए आवेदकों की लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी। वहीं, ई-नीलामी के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की गई है। 27 जनवरी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नीलामी में भाग ले सकते हैं।
यमुना प्राधिकरण ने यह प्लॉट जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर 17, 18 और 22डी में निकले हैं। जिसमें कुल प्लॉट की संख्या 20 है। नीलामी से जुड़ी ताजा जानकारी यीडा की ऑफिशियल साइट https://yamunaexpresswayauthority.com/ से ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट के पास यीडा नई स्कीम लॉन्च करने वाला है। जिसमें फ्लैट्स और प्लॉट्स दोनों की खरीदे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: YEIDA: कल होगी जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट्स की ई-नीलामी, जानिए कितनी रकम जमा करना जरूरी?