YEIDA News: नोएडा के विकास के लिए राज्य सरकार कई स्कीम चला रही है। एक तरफ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है, जिसके आसपास औद्योगिक विकास के लिए जमीनें खरीदी-बेची जा रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण औद्योगिक निवेश के लिए कई गांव की जमीन खरीदकर अपना लैंडबैंक तैयार कर रहा है। प्राधिकरण ने इसके लिए 9 गांवों की 40 हेक्टेयर जमीन खरीदने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए गांव के किसानों से बात भी की जा चुकी है। जानिए नोएडा प्राधिकरण का काम कहां तक पहुंचा?
कौन से गांवों का नाम शामिल?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 9 गांवों की 40 हेक्टेयर जमीन खरीदने का प्लान है। फिलहाल यीडा 60 मीटर चौड़ी सड़क के लिए सलेमपुर गुर्जर की जमीनें खरीद रहा है। इसके अलावा, अटाई मुरादपुर, लड़पुरा, अस्तौली, सलेमपुर गुर्जर, अमरपुर, पौवारी, दादूपुर, धूममानिकपुर और सुनपुरा गांव के किसानों की जमीन खरीदने का काम चल रहा है। इन गांव की कुल 40 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है, जिसके लिए यहां के किसानों से बातचीत की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: YEIDA में 1600 करोड़ से बनाएगा फूड एंड हर्बल पार्क; जानें क्या है पतंजलि का प्लान?
प्राधिकरण के अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए किसानों से बात की जा रही थी। जिसमें किसानों के साथ मुआवजे को लेकर बात अटक रही थी। किसानों की सारी समस्याओं को हल कर लिया गया है, जिसके बाद जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लैंडबैंक क्यों हो रहा तैयार?
आने वाले समय में प्राधिकरण 10 नए सेक्टर बनाने वाला है। जिसके लिए करीब 5065.145 हेक्टेयर जमीन की प्राधिकरण के पास होनी चाहिए। नए सेक्टर्स में से ज्यादातर सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास विकसित किए जाएंगे। इसको देखते हुए ही प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण का काम तेज कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द लैंड बैंक तैयार किया जा सके। प्राधिकरण का कहना है कि एयरपोर्ट के पास होने की वजह से यहां पर जल्द ही अतिक्रमण की समस्या बढ़ सकती है, जिसकी वजह से काम में तेजी लाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनाएं सपनों का घर! YEIDA ला रहा नई प्लॉट योजना