---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यमुना एक्सप्रेस वे पर किसका निकल गया पहिया, आधा दर्जन छात्रों की जान पड़ गई आफत में

Greater Noida News : यह हादसा बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि हादसे के दौरान वैन की स्पीड अधिक तो नहीं थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jun 24, 2025 14:52
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद मौजूद लोग।

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट से एक किलोमीटर पर ईको वैन का पहिया निकल गया। वैन में आधा दर्जन छात्र सवार थे। सभी गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ते है। गनीतम रही कि हादसे में किसी छात्र को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। घटना के बाद पुलिस व एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गई। वैन एक्सप्रेस वे पर पलट गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अवैध रूप से दौड़ रहे डग्गामार वाहन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस वे पर अवैध रूप से डग्गामार वाहन दौड़ रहे है। प्राइवेट वाहन होने के बावजूद उनमें सवारी को लाने ले जाने का काम किया जाता है। कई बार यह जानलेवा भी साबित होता है। ऐसे में इस घटना ने एक बार फिर छात्रों की जान जोखिम में डाल दी थी। ईको वैन चालक ने घटना के बाद यह कहकर छात्रों से माफी मांग ली कि टायर निकल गया था। यदि ईको वैन के पीछे कोई बड़ा वाहन आ रहा होता तो बड़ी घटना हो सकती थी।

---विज्ञापन---

प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

घटना के बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। छात्रों में चीख पुकार मच गई थी। सभी छात्रों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। हादसे में किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी थी। इसी वजह से सबको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

यह हादसा बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि हादसे के दौरान वैन की स्पीड अधिक तो नहीं थी। यदि हादसे के दौरान स्पीड अधिक होने की पुष्टि हुई तो पुलिस उस आधार पर इस मामले में कार्रवाई करेगी।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 24, 2025 02:52 PM

संबंधित खबरें