Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण अक्सर किफायती दाम पर प्लॉट-फ्लैट की स्कीम लेकर आता है। जब से नोएडा में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ है, तभी से उस इलाके में प्लॉट की मांग बढ़ गई है। इसी को देखते हुए प्राधिकरण एयरपोर्ट के पास नई स्कीम लाने का प्लानिंग कर रहा है। यीडा इस स्कीम को इसी महीने लॉन्च कर सकता है। यीडा के सभी प्लॉट सेक्टर-15 सी में निकाले जाएंगे। जानिए यीडा की क्या योजना है?
कहां पर निकाले जाएंगे प्लॉट?
नोएडा के विकास के लिए यमुना प्राधिकरण कई परियोजनाएं लेकर आ रहा है। एक नई योजना को लेकर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि इस महीने एक नई प्लॉट योजना लॉन्च की जाएगी। यह सब प्लॉट सेक्टर 15 सी में निकाले जाएंगे। जिनकी कीमत 25900 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है।
ये भी पढ़ें: YEIDA की इस योजना के जरिए नोएडा में प्लॉट खरीदने का आखिरी मौका, यहां जानें पूरी डिटेल
औसम कीमत पर दिए जाएंगे प्लॉट
अभी इस योजना के लिए प्राधिकरण के पास करीब 180 हेक्टेयर जमीन है। जिसमें से अलग-अलग साइज के प्लॉट निकाले जाएंगे। पहले से इस जमीन को खेती के लिए रखा गया था। लेकिन जब से मास्टर प्लान 2041 में इस जमीन को शामिल किया गया है, तब से इसको आवासीय योजना में शामिल कर दिया गया है। सरकार का प्लान है कि इस आवासीय योजना से राज्य को ढाई हजार करोड़ रुपये तक का बिजनेस मिल सके। इसकी खास बात यह है कि आगामी वित्त वर्ष में प्राधिकरण की जमीन के रेट बढ़ जाएंगे, लेकिन यह प्लॉट पुरानी दर पर ही दिए जाएंगे।
क्या है मास्टर प्लान 2041
नोएडा मास्टर प्लान 2041 के तहत एक नया शहर बसाने का काम किया जा रहा है। 2041 तक इस प्लान को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार, इस परियोजना में आधुनिक महानगरीय शहरों की बेहतरीन खासियत शामिल की जाएंगी। न्यू नोएडा दादरी और बुलंदशहर क्षेत्रों के 84 गांवों में फैला होगा। इसके बनने से नोएडा विकास के मामले में गुरुग्राम को भी कड़ी टक्कर देगा।
ये भी पढ़ें: New Noida बसाने के लिए शुरू हुआ ‘लैंड बैंक’ का काम, जानिए क्या है नोएडा मास्टर प्लान 2041?