Noida Master Plan 2041: यमुना प्राधिकरण ने नए सेक्टरों को विकसित करने के लिए अपने लैंड बैंक के लिए जमीन अधिग्रहण का कम शुरू कर दिया है। जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव गौतमबुद्ध नगर और अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेज दिया गया है। दरअसल, प्राधिकरण लैंड बैंक के लिए कुल 5065.145 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करने वाला है। जिसपर आने वाले समय 10 नए सेक्टर बनाए जाएंगे। नोएडा मास्टर प्लान 2041 के लिए तेजी से काम किया जा रहा है, जिसके बनने से राज्य के विकास को रफ्तार मिलेगी। जानिए सरकार का प्लान क्या है?
जमीन अधिग्रहण का काम शुरू
यमुना प्राधिकरण को जमीन अधिग्रहण के लिए 606300 लाख रुपये का बजट दिया गया था। लेकिन जब तक मास्टर प्लान 2041 को स्वीकृति नहीं मिली थी, तब तक काम तेजी से नहीं किया जा सका। 17 अक्टूबर 2024 को मास्टर प्लान 2041 को स्वीकृति मिलने के बाद से ही प्राधिकरण ने अधिग्रहण का काम तेज कर दिया। अधिग्रहण की गई जमीनों पर आने वाले समय में नए सेक्टर बनाए जाएंगे। जिसके लिए जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: YEIDA ने ई-नीलामी की बदली तारीख, अब इस दिन मिलेंगे जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट
लैंड बैंक हो रहा तैयार
प्राधिकरण 10 नए सेक्टर विकसित करेगा। जिसके लिए करीब 5065.145 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। ज्यादातर सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनाए जाएंगे। प्राधिकरण का कहना है कि एयरपोर्ट के पास होने की वजह से यहां पर जल्द ही अतिक्रमण बढ़ सकता है। जिसको देखते हुए ही जमीन अधिग्रहण का काम तेज करते हुए लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है। अभी टप्पल लाजिस्टिक पार्क और टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है।
क्या है मास्टर प्लान 2041?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू नोएडा का काम चार चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसके 2041 तक पूरा होने की संभावना है। नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से आधुनिक महानगरीय शहरों की बेहतरीन विशेषताएं होंगी। न्यू नोएडा दादरी और बुलंदशहर क्षेत्रों के 84 गांवों में फैला होगा। इस प्रोजेक्ट से विकास को गति मिलेगी, जो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के साथ साथ गुरुग्राम को भी कड़ी टक्कर देगा। नोएडा सिटी एक हाईटेक सिटी होगी, जिसके बनने से आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा।
ये भी पढ़ें: Noida Airport के पास आज ही खरीदें जमीन, 5 साल में दाम डबल, यीडा की स्कीमें देखें