Wrestlers vs Brij Bhushan: यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ जांच कर रही पुलिस ने कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 13 जून की चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज छह मामलों में से एक केस में दिल्ली पुलिस ने धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 354 डी (पीछा करना) के आरोप लगाए हैं।
तो हो सकती है जेल
छह मामलों में से दो में बृज भूषण सिंह को धारा 354, 354ए और 354डी का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि दोषी ठहराया जाता है, तो इन आरोपों में बृज भूषण शरण सिंह को पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोप पत्र 108 गवाहों से जुड़ी जांच पर आधारित है। इनमें से पहलवानों, कोच और रेफरी समेत 15 लोगों ने भाजपा सांसद पर लगे आरोपों का समर्थन किया है।
बताया गया है कि बृज भूषण शरण सिंह को इस मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को तलब किया था, जिसमें कहा गया था कि मामले को आगे बढ़ाने के लिए उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। अब उन्हें 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है।