---विज्ञापन---

बेटे की चाहत में ससुरालियों ने बहू को दिया दवाइयों का ‘ओवरडोज’, दोनों किडनियां हुईं फेल

Agra Daughter in Law Brutally touchered: यूपी के आगरा में ससुरालियों की ओर से एक बेटे की चाहत में विवाहिता को अलग-अलग तरह की दवाएं खिलाना शुरू कर दिया गया। लगातार खिलाई जा रहीं दवाओं के कारण पीड़ित विवाहिता को बेटा तो पैदा नहीं हुआ लेकिन उसकी दोनों किडनियां खराब हो गईं।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Nov 3, 2023 12:11
Share :

Agra Daughter in Law Brutally touchered: अक्सर ससुरालियों की ओर से लड़कों की चाहत में कही विवाहिता को प्रताड़ित करने तो कहीं कोई अलग हथकंडा अपनाते हुए देखा जाता है, लेकिन कई बार बेटों की चाहत में ससुरालियों की ओर से कुछ ऐसी हरकतें कर दी जाती हैं, जिससे विवाहिता की जान पर बात बन आती है। ऐसा ही कुछ यूपी के आगरा में देखने को मिला, जहां बेटे की चाहत में ससुरालियों की ओर से विवाहिता का ऐसा उत्पीड़न किया गया, जिसे सुनकर हर किसी का मानवता पर से विश्वास उठ गया। मिली जानकारी के अनुसार, आगरा के इस मामले में ससुरालियों की ओऱ से बेटे की चाहत में ऐसी दवाएं खिलाई गईं कि कुछ समय बाद विवाहिता की दोनों किडनियां ही खराब हो गईं।

बेटे की चाहत में खिलाई गईं दवाओं से खराब हुईं विवाहिता की किडनी

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला यूपी के आगरा जिले के शाहगंज का है, जहां पर विवाहिता को तीन बेटियां पैदा हुईं तो ससुरालियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं आई। हर बार मन में पल रही बेटे के जन्म की इच्छा को देखते हुए इस बार परिवार से रहा नहीं गया और फिर एक बेटे की चाहत में विवाहिता को अलग-अलग तरह की दवाएं खिलाना शुरू कर दिया। लगातार खिलाई जा रहीं दवाओं के कारण पीड़ित विवाहिता को बेटा तो पैदा नहीं हुआ लेकिन उसकी दोनों किडनियां खराब हो गईं, अब विवाहिता अपने बिगड़े हालातों के बीच जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है।

---विज्ञापन---

ससुरालियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

शाहगंज की रहने वाली पीड़िता ने अपनी जिंदगी के साथ हुए इस खिलवाड़ के बाद अपने पति आशीष कुमार, सास सुषमा देवी उर्फ गुड्डी, ससुर नाहर सिंह, देवर अनूप सिंह और ननद प्रिया सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र देकर थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। इसी के साथ पीड़िता ने शाहगंज पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बीते आठ साल पहले उसकी शादी आगरा के आवास विकास स्थित सेक्टर-चार के रहने वाले नाहर सिंह के साथ हुई थी, जिनसे उसे तीन छोटी बेटियां हैं।

विवाहिता का आरोप- ‘पति की दूसरी शादी कराना चाहते हैं ससुराल वाले’

पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि बेटा पैदा न होने के कारण ससुरालीजन लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे थे। इस दौरान अलग-अलग प्रकार की दवाइयां खिलाते थे, जिससे उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। स्वास्थ्य बिगड़त ही जब जांच कराई गई तो पता चला कि उसकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं, जिसके चलते उसे डायलिसिस करानी पड़ती है। इतना ही नहीं, पीड़िता का बीते तीन महीने से इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालीजन उनकी हत्या करके पति की दूसरी शादी कराना चाहते हैं, जिसके चलते वे इलाज भी नहीं करा रहे हैं। थाना प्रभारी आलोक सिंह ने मामले पर बताया कि घटना पर केस दर्ज कर जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 31, 2023 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें