---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कांस्टेबल की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाकर दी जान, पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपने कांस्टेबल पति और उसके परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले महिला ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाकर अपने पति, ससुरालियों और यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें मनोज पांडेय की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 27, 2025 22:05
UP Police, Lucknow News, Lucknow Police, Instagram Video, Uttar Pradesh News, यूपी पुलिस, लखनऊ समाचार, लखनऊ पुलिस, इंस्टाग्राम वीडियो, उत्तर प्रदेश समाचार
मृतका की फाइल फोटो, पति कांस्टेबल अनुराग के साथ

लखनऊ में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाते हुए पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस कदम से पहले महिला ने रो-रोक अपने कांस्टेबल पति की प्रताड़ना के बारे में बताया। उसने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ थाने में और पुलिस अधिकारी से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर होने उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। महिला की वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

4 महीने पहले की थी लव मैरिज

जानकारी के मुताबिक सौम्य उर्फ तनु की शादी बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह से बीते 4 महीने पहले लव मैरिज शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से अनुराग का परिवार उसे प्रताड़ित करने लगा। परिवार अनुराग पर भी दबाव बना रहे थे कि इसे मार दो, ये दहेज में कुछ नहीं लाई है तुम्हारी दूसरी शादी करवा देंगे। इसके बाद अनुराग का सौम्य के प्रति व्यवहार बदल गया। अनुराग आए दिन सौम्य के साथ मारपीट करने लगा। बताया जा रहा है कि अनुराग और उसके परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।

---विज्ञापन---

सौम्या ने लाइव वीडियो दी जान

सौम्य उर्फ तनु ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सौम्य कह रही है ‘मेरे मरने के बाद यह लोग मेरे पति की दूसरी शादी करना चाहते हैं। मेरे पति का जीजा संजय जो रायबरेली में पीएसी पुलिस में तैनात है। इसका भाई रंजीत जो एडवोकेट है। कहता है हम वकील हैं हम तुम्हें बचा लेंगे इसको मार दो। ये दोनों लोग मिलकर मुझे मेरी पति से मारपीट करवाते हैं प्रताड़ित करते हैं मुझे हर रोज टॉर्चर करते हैं।

योगी और मोदी से लगाई गुहार

सौम्य ने आगे कहा, ‘मेरे मरने के बाद मेरी एक ही प्रार्थना है योगी जी और मोदी जी से इन लोगों को किसी भी हाल में बख्शा ना जाए। इन लोगों को किसी भी हाल में ना छोड़ा जाए। कड़ी से कड़ी सजा मिले। एक तरफ योगी जी मोदी जी कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। कहीं भी बेटियां सेफ नहीं है ऐसे दरिंदों का इलाज करें। योगी जी और मोदी जी इन लोगों के पास पैसा है। यह लोग कुछ भी कर सकते हैं। मैं थाने में शिकायत करने के लिए गई। कप्तान साहब से मिली लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थाने से घर पहुंची तो पति ने दोबारा उसे मारा पीटा। पति बोला- मैं पुलिस में हूं मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इन लोगों ने मुझे इतना टॉर्चर किया कि आज मैं आत्महत्या करने जा रही हूं मैं इन्हीं लोग की वजह से मार रही हूं जिनका नाम मैंने लिया है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 27, 2025 04:15 PM