शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक महिला को पड़ोसियों ने मार-पीटकर घायल कर दिया। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार विवाद की वजह गली में पेशाब करना बताया जा रहा है, जिसके बाद पहले महिलाओं में गाली-गलौज हुआ और फिर नौबत मारपीट तक आ गई। इसी बीच लोहे की रॉड से प्राइवेट पार्ट पर हमला किया गया तो वह बेहोश हो गई। फिलहाल स्थानीय पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
15 दिसंबर को हुआ था विवाद
वाकया राम चंद्र मिशन थाने के अंतर्गत एक गांव में बीती 15 दिसंबर को घटा था। झगड़े की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को इस बारे में दी शिकायत में लगभग 35 वर्षीय एक महिला ने बताया कि वह गली में नाले के पास बैठकर पेशाब कर रही थी। इसी दौरान पड़ोस में पड़ते घर की महिला ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया और इतना ही नहीं, देखते ही देखते उसका पति भी वहां आ गया। इसके बाद पड़ोसी दंपति ने लाठी-डंडों और रॉड से उसे बुरी तरह घायल कर दिया। उसके प्राइवेट पार्ट पर भी वार किए गए, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कश्मीरी युवकों से मारपीट; नगर निगम की टीम ने ड्राईफ्रूट्स छीनकर सड़क पर फेंके
पुलिस ने किया गंभीर धाराओं में केस दर्ज
उधर, इस बारे में सर्कल ऑफिसर बीएस वीर कुमार ने बताया कि इलाके के एक गांव में मामूली विवाद के बाद घायल महिला फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर पड़ोसी गुरुदेव, उसकी पत्नी और राजीव नामक एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323, 504, 506, 452 और 308 के तहत आपराधिक केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
बिहार के गोपालगंज में पुजारी की नृशंस हत्या के मामले में SP का बयान हुआ वायरल, जानें क्या कहा पुलिस अधिकारी ने