In Ghaziabad Woman beats traffic police with slippers: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की चप्पल से पिटाई करती हुई नजर आ रही है। एसीपी ट्रैफिक के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक शिकायत दी गई थी कि कनावनी कट सड़क पर ई रिक्शा चालक काफी जाम लगा देते है, शिकायत के आधार पर टीएसआई द्वारा ई रिक्शा को मौके से हटाया जा रहा था जिससे जाम जैसी स्थिती पैदा न हो। इसी दौरान एक ई रिक्शा महिला चालक ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करना शुरू कर दी और टीएसआई की चप्पल से पिटाई कर दी। फिलहाल, पुलिस इस मामले में लीगल एक्शन ले रही है।
पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रैफिक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को चप्पल से पीट रही है। ट्रैफिक पुलिस एसआई महिला को रोकने की बहुत कोशिश करता है लेकिन वो नहीं रुकती और एक के बाद एक चप्पल से हमला करती जाती है। सब इंस्पेक्टर महिला के सामने हाथ भी जोड़ता है लेकिन वो तब भी नहीं रुकती है। अब इस मामले में पुलिस महिला के खिलाफ एक्शन ले रही है। बता दें कि महिला इंस्पेक्टर को चप्पल से पीटने के दौरान कहती है कि मैं जेल जाऊंगी।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के इंदिरापुरम में महिला ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को चप्पल से पीटा, हाथ जोड़ने पर भी नहीं रुकी#Ghaziabadpolice @ghaziabadpolice #Trafficpolice #womanattakpolice #viralvideo pic.twitter.com/QKhAUMjL24
— Khursheed Baig (@khursheed_09) October 10, 2023
---विज्ञापन---
राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर
इस मामले का राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, इसके बाद ये वायरल हो गया। फिलहाल, पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है। उस पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। ये पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 स्थित कनावनी-पुस्ता रोड का है।