---विज्ञापन---

UP: तेज आवाज में भजन बजाने पर सिक्योरिटी गार्ड की पीट पीटकर हत्या

पुलिस के अनुसार शव पर निशान मिले हैं, मृतक के परिजनों के बयान लेकर आगे की जांच की जा रही है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 11, 2024 21:03
Share :
Crime News

शाहनवाज़ चौधरी/बुलंदशहर

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां घर के बाहर माता रानी के भजन बजाने का विरोध करने पर सिक्योरटी गार्ड की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, इसलिए पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

भजन सुनने को लेकर हुआ था विवाद

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाकरोबान निवासी सतीश मुंबई में सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करता था। वह कुछ दिन पहले अपने बड़े भाई रोहताश से मिलने के लिए जहांगीराबाद आया हुआ था। आज दोपहर करीब तीन बजे सतीश घर के बाहर होम थिएटर लगाकर माता रानी के भजन सुन रहा था। तेज आवाज में भजन सुनने को लेकर उसका आसपास के कुछ लोगों से विवाद हुआ।

उग्र भीड़ ने लाठी-डंडों से किया हमला

आरोप है कि 10-12 लोगों की भीड़ ने सतीश पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है सतीश की लाठी डंडे और लात घूसों से पिटाई की गई। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है की आरोपियों ने सतीश का होम थिएटर और घर का दरवाजा भी तोड़ दिया, वहीं जैसे घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची, पुलिस मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत भी जुटा हैं।

---विज्ञापन---

मारपीट का वीडियो वायरल

घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं और कई युवक सतीश के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हत्या से ठीक पहले का वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस की सुनिए

जहांगीराबाद कोतवाली के थाना अध्यक्ष एमके त्रिपाठी ने बताया अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। सतीश की डेड बॉडी पर चोट के भी निशान नहीं है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें:  ‘ड्रैगन धोखेबाज, UP में डेवलप करेंगे फार्मा पार्क…’, बस्ती में चीन पर क्यों बरसे योगी आदित्यनाथ?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 11, 2024 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें