Woman Beat Up Man Pulls Hair Removing Missing Dog Poster: नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाली महिला का कुत्ता लापता हो गया। महिला ने कुत्ते के लापता होने की जानकारी देने के लिए सोसाइटी में एक पोस्टर लगाया। पोस्टर को सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स ने फाड़ दिया। इसके बाद महिला शख्स पर भड़क गई। महिला ने शख्स की पिटाई की, उसके बाल नोंचे। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
जानकारी के मुताबिक, मामला नोएडा सेक्टर 75 के एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसायटी (AIMS GOLF AVENUE) सोसायटी का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपने कुत्ते के लापता होने के पोस्टर को हटाने के लिए शख्स को गाली दे रही है, उसके बाल खींच रही है और उसे थप्पड़ मार रही है। शख्स की शिकायत पर नोएडा सेक्टर-113 पुलिस थाना में FIR दर्ज किया गया है।
नोएडा में कुत्ता प्रेमी महिला की गुंडागर्दी। सोसाइटी में कुत्ते का पोस्टर हटाने पर एक आदमी से की मारपीट।pic.twitter.com/3RXj1MLOHj
— Kapil (@kapsology) September 23, 2023
---विज्ञापन---
कॉलर पकड़ा, बाल खींचे, थप्पड़ भी मारे
वायरल वीडियो की शुरुआत में महिला, एक शख्स की कॉलर पकड़ी दिख रही है। महिला बोलती है कि क्या एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा है। इसके बाद महिला शख्स को धक्का देती और चिल्लाती नजर आ रही है। शख्स बार-बार महिला से शांत रहने और मर्यादा बनाए रखने के लिए कहता दिख रहा है। इसके बावजूद महिला शख्स के बाल खींचती है और उसे थप्पड़ भी मारती है।
इस बीच एक अन्य शख्स की एंट्री होती है। तीसरा शख्स भी महिला का साथ देते हुए पहले शख्स की पिटाई करता दिख रहा है।
मामले को लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी गई है। लिखा गया है कि AIMS GOLF AVENUE सोसायटी सेक्टर-75 में एक लापता कुत्ते के पोस्टर को लेकर सोसायटी के अध्यक्ष और एक महिला के बीच विवाद हो गया था। पुलिस स्टेशन सेक्टर-113 नोएडा में मामला दर्ज किया गया है।