Viral News: अपने नवजात बच्चों को कभी भी अकेला न छोड़ें। ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां घर में चारपाई पर सो रहे 15 दिन के बच्चे को एक जंगली बिल्ली उठाकर छत पर ले गई और उसे नोंच खाया। गंभीर हालत में परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
नवजात को लेकर पिता के आई थी रेशमा
जानकारी के अनुसार, ये मामला बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के गांव गौंतरा पट्टी का है। यहां रेशमा का मायका है। वह अपने पिता सितब्बर के घर आई थी। बताया गया है कि वह अपने 15 दिन के बच्चे को चारपाई पर सुला कर घर के काम में व्यस्त हो गई थी। इसी दौरान किसी रास्ते एक जंगली बिल्ली घर में घुस आई और बच्चे के पास पहुंच गई।
मुंह में दबाकर बच्चे को ले गई बिल्ली
परिवार वालों ने बताया कि बिल्ली बच्चे को मुंह में दबा कर छत पर चढ़ गई और बच्चे को नोंचने लगी। जैसे ही रेशमा ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वह दौड़ती हुई चारपाई के पास पहुंची, लेकिन वहां बच्चा नहीं था। गौर से सुना तो बच्चे के रोने की आवाज छत से आ रही है। रेशमा दौड़ते हुए छत पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए।
गांव में पसरा मातम
जंगली बिल्ली बच्चे को नोंच रही थी। आनन-फानन में परिवार के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने बच्चे को पास एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिवार समेत गांव में मातम छा गया।