Watch Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक ट्रक नेशनल हाईवे पर एक कार को तीन किमी तक घसीटते हुए ले गया। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे थे। गनीमत रही कि किसी इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसे को झेलने के बाद परिवार बदहवास हो गया। पुलिस ने जैसे-तैसे ट्रक को रोककर परिवार को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
आगरा-ग्वालियर हाईवे की है घटना
जानकारी के मुताबिक हादसा आगरा में स्थित आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे का है। बताया गया है कि अमर जैन नोएडा के सेक्टर-50 में रहते हैं। वह गुरुवार को राजस्थान के धौलपुर में रहने वाली अपनी बहन के घर जा रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी योगिता और दो बच्चे भी थे। कार जैसे ही हाईवे पर सिकंदरपुर के पास पहुंची तो वैसे ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ेंः Chandrayaan 3 Found Unknown Event: चांद से विक्रम ने भेजा मैसेज, ‘संकेत मिल रहा है, कुछ हिल रहा है’
जाको राखे साइयां मार सके न कोय…. आगरा-ग्वालियर हाईवे पर ट्रक ने एक कार तीन किमी तक घसीटा
---विज्ञापन---कार में नोएडा का परिवार सवार था। ईश्वर की ही कृपा है जो सभी बच गए pic.twitter.com/WwTcLqytkj
— Amit Kasana (@amitkasana6666) September 1, 2023
लोगों ने बरसाए पत्थर, नहीं रोका ट्रक
टक्कर के बाद कार कंटेनर के आगे फस गई। हैरानी तो तब हुई जब हादसे के बाद भी आरोपी चालक ने ट्रक नहीं रोका और हाईवे पर दौड़ता चला गया। लोगों ने जब ये नजारा देखा तो ट्रक का पीछा किया। ट्रक पर पत्थर बरसाए, लेकिन आरोपी तीन किमी तक कार को घसीटते हुए चला गया। बाद में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार को रोका।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कार सवार चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि पति-पत्नी और दोनों बच्चे हादसे के बाद सदमे में हैं। हाईवे पर एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।