Watch Video Of Woman Beating In Sitapur: सोशल मीडिया पर इन दिनों यूपी के एक मंत्री पुत्र का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सीतापुर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी महिला को धक्का मार रहा है। वहीं जमीन पर पड़ी महिला के ऊपर एक युवक बैठा है। वीडियो में महिला जोर-जोर से चिल्ला रही है कि मुझे मार डालो…।
सीतापुर में मंत्री पुत्र की पिटाई का वीडियो pic.twitter.com/isGj02k8G2
---विज्ञापन---— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) October 22, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर के बेटे, गनर और उनकी गाड़ी के ड्राइवर ने उसकी पिटाई की है। मंत्री उसकी कीमती जमीन हड़पना चाहते हैं। वहीं इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है। सीतापुर जिले में दुर्गापुरवा निवासी महिला मंजू का आरोप है कि उसकी सरायं मलूही में जमीन है। मंत्री ने उसे घर बुलाकर 20 लाख रुपये में जमीन देने की पेशकश की। शुक्रवार रात करीब 10 बजे मंत्री का ड्राइवर उसके घर आया और गेट से बाइक टकरा दी। इसके बाद वह बाइक से उतरा और गाली-गलौच पर उतर आया।
मंत्री बोले- भाई-बहन का आपसी विवाद है
इस पर वह इसकी शिकायत करने मंत्री के घर गई। इसके बाद मंत्री पुत्र प्रांशू, ड्राइवर शुभम और उसके गनर मुझे पीटने लगे। महिला ने आरोप लगाया कि इन लोगों की नजर मेरी संपत्ति पर है। पीड़ित महिला ने बताया कि मंत्री मौहल्ले के तीन मकानों पर कब्जा कर चुके हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि मेरा ड्राइवर शुभम महिला का भाई है। दोनों भाई-बहनों का आपस में विवाद है। मंजू उनके दरवाजे पर गाली गलौज कर रही थी। मेरे गनर ने महिला को धक्का देकर वहां से हटाया था।
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक चकेश मिश्र ने बताया कि वीडियो सामने आया है। महिला को बुलाकर पूछताछ की गई है। बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है।