Mathura Train Accident Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर हुए रेल हादसे का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) का है, जो हादसे से एक एक मिनट पहले ट्रेन के इंजन में बैठा था। आरोप है कि ड्राइवर नशे में था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। मामले में पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
वीडियो में दिखाई दिया ये
जानकारी के मुताबिक, मथुरा जंक्शन पर इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन के पटरी से उतरने और प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के एक दिन बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑपरेटर को इंजन कैब में प्रवेश करते हुए और अपने मोबाइल फोन में व्यस्त होने से पहले लापरवाही से अपना बैग थ्रॉटल पर रखते हुए देखा गया है।
मथुरा ट्रेन हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, वीडियो कॉल पर था रेलवेकर्मी
◆ किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था रेलवेकर्मी
◆ प्लेटफॉर्म तोड़ते हुए ऊपर चढ़ी ट्रेन #Mathura | Mathura Train Accident | #ViralVideo pic.twitter.com/KDlNh5AAR9
— News24 (@news24tvchannel) September 28, 2023
…और हो गया हादसा
वीडियो में दिख रहे रेलवे कर्मचारी की पहचान रेलवे अधिकारियों द्वारा सचिन के रूप में की गई है। लोको पायलट को उसकी ड्यूटी से छुट्टी मिलने के बाद कैब में प्रवेश करता है और कैब से बाहर निकलता है। सचिन अपना काला बैकपैक इंजन थ्रॉटल पर रखता है। फिर बैठ जाता है और अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखने लगता है। उसके कैब में प्रवेश करने के एक मिनट में ही ट्रेन चलने लगती है और बैरियर तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाती है।
मथुरा स्टेशन प्रबंधक ने दिया ये बयान
घटना की जांच के बाद एक लोको पायलट और चार तकनीकी कर्मचारियों सहित पांच रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। एक व्यक्ति घायल भी हुआ था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक संजीव श्रीवास्तव ने दावा किया है कि पांचों नशे की हालत में थे और ड्यूटी के दौरान अपने फोन का इस्तेमाल करते पाए गए। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने निलंबन की पुष्टि की और कहा कि आगे की विस्तृत जांच जारी है।